24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Year Celebration: नए साल का जश्न मनाने गोवा छोड़ लोग क्यों आ रहे वाराणसी? जानें क्या है कारण

New Year Celebration: नए साल का जश्न मनाने अब लोग वाराणसी जाना पसंद करते हैं. इसके पीछे के ये कारण हो सकते हैं.

New Year Celebration: अक्सर नए साल पर जश्न मनाने के लिए लोग गोवा जैसे बीच डेस्टिनेशन पर जाना पसंद करते हैं. लेकिन अब यह ट्रेंड बदल रहा है. नए साल पर लोग गोवा जैसे शहरों में जाना छोड़कर वाराणसी आना ज्यादा पसंद करते हैं. इसके पीछे का कारण यह माना जा रहा है कि वाराणसी में आकर लोगों को जो मन की शांति मिलती है वह किसी मॉडर्न शहर में नहीं मिलती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इसके पीछे के और क्या कारण हो सकते हैं.

आध्यात्मिकता की अनुभूति के लिए

विश्व के सबसे प्राचीन शहरों में से एक वाराणसी को माना जाता है. इसका इतिहास लगभग 3000 वर्ष पुराना है. यह स्थान हिन्दू धर्म के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है. यहां 12 ज्योतिर्लिंग में से एक काशी विश्वनाथ स्थित है. गंगा नदी में स्नान करके काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के अलग ही लाभ मिलते हैं. यहां पर धार्मिक अनुष्ठान करने का अपना अलग ही महत्व है. ऐसे में लोग भगवान शिव के दर्शन करके आध्यात्मिकता के साथ नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं. वाराणसी में आकर लोग आध्यात्मिकता की अनुभूति करते हैं.

यह भी पढ़ें- New Year 2025: नए साल का जश्न मनाए हिमाचल-उत्तराखंड की इन वादियों पर

यह भी पढ़ें- Travel Tips: ठंड में भी गर्मी का देगा मजा, भारत के इन इलाकों की करें सैर

मन की शांति

नए साल में गोवा न जाकर वाराणसी आने का एक मुख्य कारण यह भी है कि गोवा में लोगों को प्राकृतिक सौंदर्य और चहल पहल तो मिल जाएगा. लेकिन मन की शांति नहीं मिल पाएगी. वाराणसी में लोगों को मन की शांति मिलती है. लोगों को शुद्धता का अनुभव होता है.

भारतीय संस्कृति से जुड़ाव

वाराणसी भारतीय संस्कृति का केंद्र रही है. यहां आकर लोगों को अपनी संस्कृति से जुड़ाव महसूस होता है. यहां आकर लोग न सिर्फ आध्यात्मिकता महसूस करते हैं बल्कि काशी विश्वनाथ के दर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की वजह से लोग अपनी संस्कृति से जुड़ाव महसूस करते हैं.

Travel Tips से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

नए साल पर धार्मिक यात्रा

कुछ लोगों की सोच होती है कि उन्हें नए साल पर धार्मिक यात्रा करनी है. इस वजह से भी लोग गोवा जैसे शहरों को छोड़कर वाराणसी आने की इच्छा रखते हैं.

गंगा आरती का मनमोहक दृश्य

वाराणसी में गंगा आरती का दृश्य मन को मोह लेता है. यह बहुत ही आकर्षक होता है. नए साल के मौके पर यह और भी खास हो जाता है, क्योंकि इस समय घाटों पर श्रद्धालुओं के द्वारा दीप जलाए जाते हैं. मां गंगा की पूजा की जाती है. इससे इंसान को दिव्य अनुभूति होती है. 

यह भी पढ़ें- नये साल में दिल्ली के आसपास घूमने की ये है परफेक्ट जगह

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel