23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Numerology: इमोशनल होते है इस मूलांक के लोग,फिर भी सफलता चूमती है इनके कदम

Numerology : इस मूलांक के लोग अत्यधिक भावुक होते हैं जो कभी-कभी समस्याओं का सामना करते हैं.

Numerology: अंक ज्योतिष में हर मूलांक का विशेष महत्व है. जन्म तिथि के अनुसार हर व्यक्ति का एक मूलांक निर्धारित होता है जिसे उसकी प्रकृति और जीवन के मार्ग को समझने के लिए प्रयोग किया जाता है. यदि किसी का जन्म 02, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 02 होगा. यह मूलांक चंद्रमा से जुड़ा होता है और इससे जुड़े जातक अक्सर अपनी भावनाओं में बह जाते हैं जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

भावुकता और ओवरथिंकिंग के कारण होती है परेशानी

मूलांक 02 के लोग अत्यधिक भावुक होते हैं और छोटी-छोटी बातों को दिल पर ले लेते हैं. इनकी संवेदनशीलता और विश्वास करने की प्रवृत्ति उन्हें मुसीबत में डाल देती है. ये लोग जल्दी किसी पर भरोसा कर लेते हैं और बाद में उन्हें पछताना पड़ता है. भावनाओं के प्रभाव में आकर पार्टनर का चुनाव भी गलत कर लेते हैं जिससे लव लाइफ में धोखा और निराशा का सामना करना पड़ जाता है. साथ ही इनकी ओवरथिंकिंग की आदत भी अक्सर उन्हें नुकसान पहुंचाती है.

Also Read : Numerology: इस तारीख को जन्म हुआ है तो आपकी भी होगी लव मैरिज, समाज को बदलने की होती है ताकत

जीवन में मिलती है सफलता

हालांकि मूलांक 02 के जातक कई बार अपनी भावनाओं के कारण मुसीबतों का सामना करना पड़ता है वे कई अद्भुत गुणों के भी मालिक होते हैं. ये लोग शांत, धैर्यवान और बुद्धिमान होते हैं जो मुश्किल परिस्थितियों का सामना डटकर करते हैं. इन्हें बंधनों में बंधकर रहना पसंद नहीं होता और वे हमेशा अपनी मर्जी के अनुसार जीवन जीने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा ये लोग अपने भविष्य के लिए धन संचय करने में भी निपुण होते हैं जो उन्हें बिजनेस और अन्य कार्यों में सफलता दिलाता है. यह काफी मेहनती होते है. मूलांक 02 के जातकों को अपनी भावनाओं पर काबू पाकर, ओवरथिंकिंग से बचने और समझदारी से फैसले लेने की सलाह दी जाती है.

Also Read : Numerology Secrets: जानें किस तारीख पर जन्मे बच्चे बनते हैं IAS-IPS और क्या है उनके सफलता का राज

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel