Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र के विद्या में प्रत्येक अंक का एक विशेष पहचान और महत्व होता है, जो व्यक्ति के व्यक्तित्व को समझने में सहायता करता हैं. किसी भी लोगों का भविष्य का आकलन करने के लिए सबसे पहले जन्मतिथि से मूलांक की गणना की जाती है. ये मूलांक 1 से 9 के बीच कोई भी संख्या में होती हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार, हर मूलांक का एक विशेष ग्रह स्वामी होता है, जो व्यक्ति के जीवन पर विशेष प्रभाव डालता है. ऐसे में आज हम उन तीन तारीखों में जन्मी लड़कियों के बारे में बताने जा रहें है जो शादी के बाद अपने पति की किस्मत को चार चांद लगा देती हैं. चलिए जानते हैं इनका मूलांक जन्म तारीख और इनके स्वभाव के बारे में विस्तार से.
ये है जन्मतिथि और मूलांक
जिन लड़कियों का जन्म किसी भी महीने के 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 होता है. मूलांक 6 का ग्रह स्वामी शुक्र होता है जिसकी वजह से ये लोग बहुत सुंदर, सुशील और भाग्यशाली मानी जाती हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: जन्मतिथि से मूलांक कैसे निकाले? जानिए अपना मूलांक और ग्रह स्वामी
पति के लिए कैसे होती हैं भाग्यशाली?
मूलांक 6 की लड़कियां अपने पति को पूरे शिद्दत के साथ प्यार करती हैं. इन्हें अपने हमसफर की हर जरूरतों के बारे में अच्छे से पता होता है. ये अपनी पति के जिस भी काम में मदद करती हैं, उसको पूरे ऊंचाई तक पहुंचा देती हैं. इसके अलावा, ये घर हो या ससुराल हर जगह रानी की तरह जीवन जीती हैं.
मूलांक 6 की लड़कियों का स्वभाव
जिन भी लड़कियों का जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, वह बहुत सुंदर और मिलनसार स्वभाव की होती हैं. इनको अपने परिवार का ख्याल रखना बहुत अच्छे से आता है. इसके अलावा, ये अपने लिए और अपने पति के लिए बहुत भाग्यशाली मानी जाती हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: राम-लखन की यारी जितना बेजोड़ होता है इस तारीख में जन्मे लोगों का रिश्ता
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.