Numerology: अंकशास्त्र एक ऐसा रोचक विज्ञान है जो हमारे जन्म की तारीख के आधार पर हमारे स्वभाव और व्यक्तित्व को समझने में मदद करता है. हमारे जन्म का हर अंक एक खास ऊर्जा और गुणों को दर्शाता है, जिसे मूलांक कहा जाता है. हर मूलांक का अपना असर होता है, और उसी के अनुसार हमारा व्यवहार बनता है. कुछ लड़कियों में बात-बात पर जल्दी चिढ़ने और नाक पर गुस्सा चढ़ा रहने की आदत भी उनके मूलांक से जुड़ी होती है. आज हम आपको बताएंगे कि वो कौन सी मूलांक की लड़कियां होती हैं, जिनका गुस्सा हर समय नाक पर चढ़ा रहता है.
मूलांक 9
जिन लड़कियों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को होता है, उनका मूलांक 9 माना जाता है. अंकशास्त्र के अनुसार इनके ग्रह स्वामी मंगल होते हैं, इसलिए इन लड़कियों पर तेज ऊर्जा, जोश और आत्मविश्वास का असर रहता है. मंगल ग्रह के प्रभाव से ये लड़कियां साहसी, निडर और मेहनती होती हैं.
इनका स्वभाव कैसा होता है?
1. मूलांक 9 की लड़कियां बहुत दयालु होती हैं. वे हमेशा दूसरों की मदद करना चाहती हैं. उनका दिल बहुत बड़ा होता है और वे सबकी परेशानी समझती हैं. इसलिए लोग उन्हें पसंद करते हैं.
2. ये लड़कियां कला और रंगों से प्यार करती हैं. उन्हें गाना, नाचना और कुछ नया बनाना अच्छा लगता है. उनकी सोच बहुत अच्छी और नई होती है. वे हर चीज को खूबसूरती से देखती हैं.
3. मूलांक 9 की लड़कियां अपने फैसले खुद लेती हैं. वे अपने काम खुद करती हैं और दूसरों पर ज्यादा निर्भर नहीं रहती हैं. वे हिम्मत वाली होती हैं और मुश्किलों का सामना करती हैं. इसलिए वे मजबूत बनती हैं.
4. मूलांक 9 की लड़कियां छोटी-छोटी बातों पर जल्दी गुस्सा हो जाती हैं. उनका गुस्सा कभी-कभी ज्यादा होता है. इससे उनके रिश्ते खराब हो सकते हैं. उन्हें शांत रहने की कोशिश करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Numerology: पति को उंगलियों पर नचाती हैं इस मूलांक की लड़कियां, जानिए कौन-सी है वो खास संख्या
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिलेशनशिप में पासवर्ड शेयर करना कितना सही? जानिए सच्चाई जो चौंका देगी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.