Numerology: हर लड़की चाहती है कि वह अपने ससुराल में सभी के साथ अच्छे रिश्ते बनाए खासकर सास और ननद से. लेकिन कुछ लड़कियों के साथ ऐसा होता है कि वो जितना भी अच्छा व्यवहार करें फिर भी रिश्तों में तकरार बनी रहती है. अंक ज्योतिष का मानना है कि व्यक्ति का स्वभाव और रिश्ते उसकी जन्मतिथि से काफी हद तक प्रभावित होते हैं. इसी कड़ी में एक ऐसा मूलांक है जिसकी लड़कियां अपने पार्टनर के दिल की रानी होती हैं पर परिवार में सास और ननद से उनके संबंध अक्सर चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं.आइए जानते हैं कौन सा है यह मूलांक और इसके पीछे क्या है कारण.
मूलांक 1 की लड़कियां: पार्टनर की पहली पसंद
हम बात कर रहे हैं मूलांक 1 की लड़कियों की. वे लड़कियां जिनका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 1 होता है. इन लड़कियों पर सूर्य देव का प्रभाव होता है जो इन्हें नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और एक मजबूत व्यक्तित्व प्रदान करता है.
सास और ननद की आंखों की होती है किरकिरी
- नेतृत्व की भावना: ये लड़कियां स्वाभाविक रूप से लीडर होती हैं और अपनी बात पर अड़ी रहती हैं. जब दो या उससे ज़्यादा मजबूत महिलाएं एक घर में होती हैं तो विचारों का टकराव होना स्वाभाविक है.
- समझौता न करना: वे जल्दी किसी बात पर समझौता नहीं करतीं खासकर जब उन्हें लगता है कि वे सही हैं. यह रवैया सास या ननद को पसंद नहीं आ सकता जो शायद परंपरा या घर के पुराने नियमों को ज्यादा महत्व देती हों.
- स्वतंत्र विचार: मूलांक 1 वाली लड़कियों को किसी के अधीन रहना पसंद नहीं होता. वे अपने फैसलों में हस्तक्षेप पसंद नहीं करतीं जिससे सास को लग सकता है कि वे उनकी बात नहीं मानतीं.
- सीधा संवाद: ये लड़कियां घुमा-फिराकर बात करने के बजाय सीधी बात कहती हैं. कभी-कभी उनकी यह स्पष्टवादिता गलतफहमी या नाराजगी का कारण बन सकती है.
Also Read : Numerology: इस मूलांक की लड़कियां होती हैं दुनिया की सबसे आकर्षक और सफल महिलाएं
Also Read : Numerology: इमोशनल होते है इस मूलांक के लोग,फिर भी सफलता चूमती है इनके कदम
Also Read : Numerology Secrets: जानें किस तारीख पर जन्मे बच्चे बनते हैं IAS-IPS और क्या है उनके सफलता का राज
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है