Numerology: ज्योतिष और अंक ज्योतिष के अनुसार किसी व्यक्ति की जन्मतिथि उसके पूरे जीवन की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाती है. कुछ खास तारीखें ऐसी मानी जाती हैं जिस दिन जन्म लेने वाले लोग जन्मजात राजयोग और धन योग के साथ इस दुनिया में आते हैं. ये लोग न केवल जीवन में जल्दी सफलता पाते हैं बल्कि उन्हें पैसों की किल्लत का सामना शायद ही कभी करना पड़ता है. ऐसे लोग जिस भी क्षेत्र में कदम रखते हैं वहां अपनी अलग पहचान बनाते हैं. आइए जानते हैं कौन-सी हैं वो शुभ तिथियां जो बना सकती हैं आपको भी भाग्य का राजा.
कब जन्म लेने से बनता है राजयोग
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को होता है वे सूर्य ग्रह के प्रभाव में आते हैं. सूर्य को नवग्रहों का राजा माना गया है और इसका सीधा संबंध सत्ता, नेतृत्व, उच्च पद और राजयोग से होता है.
ऐसे लोगों के विशेष गुण
- मजबूत आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता.
- धन कमाने की काबिलियत जन्मजात होती है.
- कठिन समय में भी अपना रास्ता बना लेते हैं.
- समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा पाते हैं.
- बिजनेस और राजनीति में मिलती है बड़ी सफलता.
धनवान बनने की संभावनाएं क्यों होती हैं ज्यादा
इन तारीखों पर जन्मे लोगों की कुंडली में अक्सर धन भाव (दूसरा भाव) और लाभ भाव (ग्यारहवां भाव) मजबूत होते हैं.साथ ही यदि सूर्य, बृहस्पति या शुक्र ग्रह उच्च स्थिति में हों तो व्यक्ति को जीवन में राजयोग, धनयोग और भाग्ययोग का साथ मिलता है.
Also Read : Numerology: इस मूलांक की लड़कियां होती हैं दुनिया की सबसे आकर्षक और सफल महिलाएं
Also Read : Numerology: इमोशनल होते है इस मूलांक के लोग,फिर भी सफलता चूमती है इनके कदम
Also Read : Numerology Secrets: जानें किस तारीख पर जन्मे बच्चे बनते हैं IAS-IPS और क्या है उनके सफलता का राज
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.