Numerology: अंकज्योतिष ज्योतिष शास्त्र का एक महत्वपूर्ण भाग है. इसके अनुसार हर व्यक्ति का एक खास अंक होता है, जिसे उसकी जन्मतिथि को जोड़कर निकाला जाता है, और इसे मूलांक कहा जाता है. इस खास अंक के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव, व्यवहार और भाग्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे खास मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी लड़कियां अपने पति को उंगलियों पर नचाना बहुत अच्छी तरह जानती हैं. ये लड़कियां अपने पति को पूरी तरह से समझदारी और प्यार के साथ कंट्रोल करना जानती हैं.
मूलांक 5
जिन लड़कियों का जन्म तारीख 5, 14 या 23 को होता है, उनका मूलांक 5 माना जाता है. इन लड़कियों के ग्रह स्वामी बुध हैं, जो उन्हें तेज दिमाग, बातों की काबिलियत और समझदारी से भरपूर बनाते हैं.
मूलांक 5 वाली लड़कियां बहुत समझदार होती हैं. ये अपने पति के स्वभाव को अच्छे से जानती हैं और उसी के अनुसार बर्ताव करती हैं. वे अपनी बात इतनी सहजता से रखती हैं कि पति बिना बहस किए मान जाता है. कई बार तो ये लड़कियां इशारों में ही सब समझा देती हैं और पति उनकी बात को मान भी लेता है.
मूलांक 5 की लड़कियों को अपनी आजादी पसंद होती है, लेकिन वे अपने कर्तव्यों से कभी पीछे नहीं हटतीं. वे घर और बाहर दोनों जगह की जिम्मेदारी को बखूबी निभाती हैं. अपने पति की भावनाओं को भी पूरी तरह समझती हैं और उन्हें सम्मान देती हैं.
इन लड़कियों में प्यार और चतुराई का अनोखा मेल होता है. वे पति को पूरे प्यार से समझती हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर अपनी बात भी मनवा लेती हैं. वे न तो झगड़ती हैं और न ही बहस करती हैं, बस स्मार्ट तरीके से इशारों में ही सब कह देती हैं. पति भी उनकी मीठी बातों और समझदारी के आगे झुक ही जाता है.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: आपका रिश्ता कितना मजबूत है? इन 10 संकेतों से पता लगाएं
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.