Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, हर इंसान की जन्मतिथि में खास अंक होते हैं. ये अंक सिर्फ नंबर नहीं होते, बल्कि इनमें एक अलग तरह की ताकत और ऊर्जा छिपी होती है. इन अंकों की मदद से हम जान सकते हैं कि कोई व्यक्ति कैसा है? उसका स्वभाव कैसा है, वह कैसे सोचता है, उसका आत्मविश्वास कैसा है और वह अपने जीवन में फैसले कैसे लेता है. जन्म की तारीख हमें ये भी बताती है कि वह इंसान अपने जीवन में किस रास्ते पर चलेगा, उसे करियर में कितनी सफलता मिलेगी और वह अपने परिवार और रिश्तों को कैसे निभाएगा. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में एक खास मूलांक के लड़कों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी पार्टनर से बहुत प्यार करते हैं.
मूलांक और जन्म तारीख
जिन लड़कों का जन्म किसी भी महीने के 2, 11, 20 और 29 को हुआ है, उन लड़कों का मूलांक 2 होता है. मूलांक 2 के लड़कों का ग्रह स्वामी चंद्रमा होता है.
यह भी पढ़ें- Numerology: गृहस्थी के साथ पति के पैसों को संभालने में माहिर होती हैं इन मूलांक की लड़कियां
मूलांक 2 के लड़के कैसे होते हैं?
- मूलांक 2 के लड़के बहुत शांत और स्थिर स्वभाव के होते हैं. ये जल्दी किसी से दोस्ती नहीं करते हैं, लेकिन जब भी ये किसी को अपना दोस्त बनाते हैं उसे पूरे शिद्दत के साथ निभाते हैं.
- मूलांक 2 के लड़कों का करियर बहुत अच्छा होता है. ये बहुत मेहनत और लगन के साथ काम करते हैं, जिसकी वजह से इन्हें हर क्षेत्र में सफलता हासिल होती हैं. इसके अलावा, ये लड़के अपने परिवार का नाम भी रोशन करते हैं.
- मूलांक 2 के लड़के अपने पार्टनर से बहुत प्रेम करते हैं. ये अपनी पार्टनर की हर जरूरतों का बहुत अच्छे से ख्याल रखते हैं. इसके अलावा, ये उनकी पढ़ाई और करियर में भी बहुत मदद करते हैं, जिससे उनका हर सपना पूरा हो.
यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.