23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Numerology: मौका मिलते ही चौका लगाने में एक्सपर्ट होते हैं इस मूलांक के लोग, फैसला लेने में नहीं करते देरी

Numerology: आज हम आपको इस आर्टिकल में एक खास मूलांक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बहुत स्मार्ट और टैलेंटेड होते हैं. तो चलिए जानते हैं इन मूलांक के लोगों का स्वभाव और करियर.

Numerology: अंक ज्योतिष मानता है कि किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि में उसके व्यक्तित्व और भविष्य के कई राज छुपे होते हैं. हर अंक इंसान के स्वभाव, सोच, आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता को दर्शाता है. यही नहीं जन्म की तारीख से यह भी पता चलता है कि जीवन में व्यक्ति को करियर, संबंधों और पारिवारिक जिम्मेदारियों में कैसी सफलता मिलेगी. इन अंकों के माध्यम से हम व्यक्ति के अंदर छिपी खूबियों और कमजोरियों को भी समझ सकते हैं. ऐसे में आज हम उस मूलांक के लोगों की बात करने वाले हैं, जो सही समय पर सही फैसला लेने में माहिर होते हैं. 

ये है मूलांक 

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 माना जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, इस मूलांक का ग्रह स्वामी बुध होता है. यही वजह है कि ये लोग बुद्धि, तर्क, संवाद कौशल, व्यापार, चतुराई में माहिर होते हैं. आइए इस मूलांक के लोगों की खासियत के बारे में जानते हैं. 

यह भी पढ़ें- Numerology: बीवी के गुलाम होते हैं इन 4 तारीखों में जन्में लड़के, हर फैसले पर चलती है पत्नी की मर्जी

यह भी पढ़ें- Numerology: किसी के सामने झुकना नहीं पसंद करते इस मूलांक में जन्में लोग

मूलांक 5 के लोगों की खासियत 

  • इस मूलांक में जन्मे लोग बहुत ही मेहनती किस्म के होते हैं. ये लोग दिमाग से तेज होने के साथ-साथ स्वभाव से बहुत दयालु किस्म के होते हैं. इन लोगों को जिस काम में मौका मिलता है, उसे बेहतर ढंग से करते हैं. 
  • मूलांक 5 में जिन लोगों का जन्म होता है, वे सही समय पर सही फैसला लेने में माहिर होते हैं, जिसकी वजह से मौका मिलने ये चौका लगाने में एक्सपर्ट होते हैं. इसके अलावा, ये लोग व्यवस्थित ढंग से जीवन जीना पसंद करते हैं. 
  • जिन लोगों का जन्म इन तारीखों में हुआ होता है, तो उनका गृहस्थ जीवन बहुत अच्छे तरीके से निभाते हैं. घर में हर किसी से इन्हें प्यार और सम्मान मिलता है. ये लोग बात करने में बहुत सहज होते हैं, जिसकी वजह से ये लोग दूसरों को बहुत पसंद आते हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: लोमड़ी की तरह चालाक होती हैं इन 3 तारीखों में जन्मी लड़कियां

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel