Numerology: अंक ज्योतिष एक रहस्यमयी विद्या है, जो अंकों के जरिए इंसान के जीवन के विभिन्न पहलुओं को उजागर करती है. इसमें जन्मतिथि को आधार बनाकर अंकों का विश्लेषण किया जाता है, जिससे मूलांक प्राप्त होता है. यह मूलांक किसी विशेष ग्रह से संबंधित होता है, जो व्यक्ति के चरित्र, सोच, आचरण और भविष्य की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस ज्ञान के सहारे व्यक्ति के जीवन में घटने वाली घटनाओं के संकेत पहले ही मिल सकते हैं. ऐसे में आज इस आर्टिकल में उस मूलांक की बात करने वाले हैं, जो कि मक्खन लगाकर बात करने में माहिर होते हैं.
जानें मूलांक
अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को हुआ रहता है, तो उनका मूलांक 5 होता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी बुध होता है.
यह भी पढ़ें- Numerology: मरते दम तक साथ निभाते हैं इस मूलांक में जन्में लोग
यह भी पढ़ें- Numerology: बीवी के गुलाम होते हैं इन 4 तारीखों में जन्में लड़के, हर फैसले पर चलती है पत्नी की मर्जी
यह भी पढ़ें- Numerology: किसी के सामने झुकना नहीं पसंद करते इस मूलांक में जन्में लोग
ये है खासियत
- 5 मूलांक के अंतर्गत जन्मे लोग घूमने फिरने में माहिर होते हैं. इनका पैर एक जगह नहीं टिकता है. यही वजह है इनका मन भटकता रहता है.
- इस मूलांक के लोग बोलने में माहिर होते हैं. दूसरों के सामने ये लोग अपनी बात को अच्छी तरह से पेश कर लेते हैं. यही वजह है कि ये लोग दूसरों को आसानी से प्रभावित कर लेते हैं. इसके अलावा, ये लोग मक्खन लगाकर बात करने भी माहिर होते हैं.
- इस मूलांक में जन्मे लोग बहुत बातूनी किस्म के भी होते हैं. इसके अलावा, ये दिमाग से काफी तेज होते हैं, लेकिन इनका दिमाग खुराफात में ज्यादा लगता है.
यह भी पढ़ें- Numerology: लोमड़ी की तरह चालाक होती हैं इन 3 तारीखों में जन्मी लड़कियां
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.