Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र एक ऐसी विद्या है, जिसके जरिए हम किसी भी व्यक्ति के व्यवहार और चरित्र को उसके जन्म की तारीख से समझ सकते हैं. यह शास्त्र व्यक्ति के गहरे राज उजागर करने में मददगार साबित होते हैं. लेकिन खास बात यह है कि इसके लिए मूलांक की जरूरत होती है, जो कि जन्मतिथि से ही निकलती है. साथ ही हर मूलांक का संबंध किसी न किसी ग्रह से जरूर होता है, जो कि व्यक्ति के चरित्र और स्वभाव को बहुत हद तक प्रभावित करता है. ऐसे में आज इस आर्टिकल में ऐसे मूलांक के लोगों की बात करने वाले हैं, जो कि बहुत ही मजाकिया स्वभाव के होते हैं.
ये है जन्मतिथि और मूलांक
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार की मानें तो किसी भी महीने के 9, 19 और 27 तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 9 होता है. इस मूलांक का संबंध मंगल ग्रह से होता है, जो कि ऊर्जा, साहस, नेतृत्व, आत्मबल और संघर्ष का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में आइए इन तारीखों में जन्में लोगों के स्वभाव को बारे में विस्तार से जानते हैं.
हर महफिल की शान
ये तीन खास तारीखें ऐसे लोगों से जुड़ी होती हैं जो बेहद हंसी-मजाक पसंद और मिलनसार स्वभाव के होते हैं. अपनी खुशमिजाजी और जिंदादिली से ये लोग हर महफिल की जान बन जाते हैं. इनके आसपास के लोग इन्हें खूब पसंद करते हैं और इनकी संगत का आनंद उठाते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: बड़ा बिजनेसमैन बनते हैं इस मूलांक में जन्मे बच्चे, रिस्क लेने में होते हैं माहिर
ये है सबसे बड़ी कमी
मंगल ग्रह स्वामी होने की वजह इन लोगों के स्वभाव में अचानक ही बदलाव आ जाता है. छोटी-छोटी बातों पर भी जल्दी भड़क जाते हैं और गुस्से में आना इनकी एक सामान्य प्रवृत्ति बन जाती है, जो कि इस मूलांक के लोगों की सबसे बड़ी कमी होती है.
आर्थिक मामलों में किस्मत के धनी
इन तीन तारीखों में जन्में लोगों की किस्मत आर्थिक मामले में बहुत ही अच्छी होती है. इनकी तिजोरी और जेब पैसों से भरी हुई रहती है. इसके अलावा, ये लोग अपने मेहनत पर ज्यादा भरोसा रखते हैं, क्योंकि ये आत्मविश्वास से भरे हुए रहते हैं. यही वजह है कि इनके जीवन में सुख-समृद्धि में दिनों दिन बढ़ोतरी होती रहती है.
यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.