Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी इंसान की जन्म तारीख सिर्फ एक तारीख नहीं होती हैं. यह उसकी सोच, स्वभाव, आदतों और जीवन के रास्ते को दिखाती है. जब हम जन्म तारीख के सभी अंकों को जोड़ते हैं, तो हमें एक खास संख्या मिलती है, जिसे मूलांक कहा जाता है. मूलांक 1 से 9 के बीच कोई भी हो सकता है. हर मूलांक का एक ग्रह होता है जो उस व्यक्ति की जिंदगी पर असर डालता है. ये ग्रह यह तय करता है कि व्यक्ति के जीवन में खुशियां, मुश्किलें और अवसर कैसे आएंगे. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में उन 3 तारीखों में जन्मे लोगों के बारे में बताएंगे, जो दूसरों के इशारों में नहीं नाचते हैं.
ये हैं मूलांक और जन्मतिथि
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 9, 18 और 17 को हुआ है उनका मूलांक 9 होता है. मूलांक 9 का ग्रह स्वामी मंगल होता है.
यह भी पढ़ें- Numerology: पत्नी के लिए बेस्ट हसबैंड होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे लोग, परिवार की करते हैं सेवा
यह भी पढ़ें- Numerology: दोस्तों को कभी अकेले नहीं छोड़ते इस मूलांक में जन्में लोग, हर महफिल की होते हैं जान
मूलांक 9 के लोग कैसे होते हैं?
- मूलांक 9 के लोग अपने मन मुताबिक काम करना पसंद करते हैं. ये कभी दूसरों की बातों पर नहीं आते हैं. ये हर काम को पूरे परफेक्ट से करके दिखाते हैं. इसके अलावा, इनको वर्तमान में जीना पसंद होता है.
- मूलांक 9 के लोग झूठ बोलना पसंद नहीं करते हैं, ये हमेशा सच का साथ देते हैं. ये दूसरों के बहकावे में नहीं आते हैं. इसके अलावा, ये लोग पीठ पीछे नहीं बोलते हैं.
- मूलांक 9 के लोगों का ग्रह स्वामी मंगल होता है, जिसकी वजह से ये गुस्सैल के स्वभाव के होते हैं. इन लोगों को गुस्सा तुरंत आ जाता है, लेकिन ये कभी गुस्सा में फैसला नहीं लेते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: दोस्तों को कभी अकेले नहीं छोड़ते इस मूलांक में जन्में लोग, हर महफिल की होते हैं जान
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.