27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भेड़ चाल में न चलें इस तारीख में जन्मे लोग, इन क्षेत्रों में बनाएंगे करियर तो नाम, शोहरत, पैसा सब मिलेगा

Numerology: अगर आपका जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है तो आप मूलांक 3 वाले हैं. ऐसे लोग भेड़चाल में चलने के बजाय शिक्षा, प्रशासन, नेतृत्व और समाज सेवा जैसे क्षेत्रों में नाम, शोहरत और पैसा कमा सकते हैं. जानिए क्या कहता है अंक ज्योतिष.

Numerology Number 3 Career: अपने जीवन में लोग करियर को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं. उन्हें समझ में नहीं आता है कि कौन का काम या पेशा उनके लिए बेहतर रहेगा. इस वजह से वह दुनिया की भेड़ चाल को देखकर अपना करियर को डिसाइड करता है और उन्हें निराशा मिलती है. लेकिन अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी व्यक्ति का मूलांक ये काफी हद तक ये बता देता है उसके कौन सा संभावित फील्ड बेहतर होगा. इसलिए आज हम मूलांक 3 वालों के लिए कौन सा करियर ऑप्शन बेस्ट हो सकता है उसके बारे में हम आपको बताएंगे बात.

3, 12, 21 या 30 तरीख में जन्में लोगों का मूलांक 30 होता है

अगर आपका जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, तो आपकी जीवन संख्या यानी मूलांक 3 (Root Number 3) होता है. अंक ज्योतिष में इस अंक का संबंध गुरु बृहस्पति (Jupiter) से होता है, जिसे ज्ञान, नेतृत्व, शिक्षण और विस्तार का प्रतीक माना जाता है. यह अंक ऊर्जा, महत्वाकांक्षा और अनुशासन का प्रतीक भी है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि अंक 3 वालों के लिए सबसे उपयुक्त करियर कौन सा हो सकता है?

Also Read: Superfoods For Immunity: ये 4 सुपरफूड्स आपके इम्यून सिस्टम को बनाएगा स्टील जैसा मजबूत

कैसे होते हैं मूलांक 3 वाले लोग

मूलांक 3 वाले लोग अक्सर अनुशासन प्रिय, जिम्मेदार और महत्वाकांक्षी व्यक्ति होते हैं. उनमें बोलने और अपना विचार व्यक्त करने की शक्ति कमाल की होती है. जरूरत पड़ी तो वे किसी के लाइफ में मार्गदर्शक की भूमिका भी अच्छी तरह से निभा सकते हैं. इसके अलावा उनमें नेतृत्व का गुण होने के साथ साथ प्रशासनिक सोच भी रहती है. इसके अलावा वह अपने लक्ष्य के प्रति बेहद समर्पित और दूरदृष्टि वाले होते हैं.

इन क्षेत्रों में चमकता है करियर

  1. प्रशासनिक सेवाएं (Administrative Services)
    जिनका मूलांक 3 होता है वे जन्मजात लीडर होते हैं. UPSC, PCS जैसी प्रतियोगी परीक्षाएं इनके लिए उपयुक्त हैं क्योंकि इनकी रूचि जिम्मेदारी भरा कार्य, नीति-निर्माण और अनुशासन में खूब होती है.
  2. शिक्षा और अकादमिक क्षेत्र (Education & Teaching)
    चूंकि इस अंक पर गुरु बृहस्पति का प्रभाव होता है, इसलिए ये लोग बेहतरीन शिक्षक, प्रोफेसर, ट्रेनर या करियर गाइड भी बन सकते हैं. शिक्षा देने का जुनून और ज्ञान का विस्तार इनकी पहचान है.
  3. प्रबंधन और नेतृत्व (Management & Leadership Roles)
    कॉर्पोरेट सेक्टर में मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट हेड, टीम लीड या ऑपरेशन हेड जैसे पदों पर ये शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. टीम को बेहतर तरीके से लीड करना और बड़ी योजनाओं को अंजाम देना इनकी ताकत है.
  4. धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक क्षेत्र
    बृहस्पति ग्रह धार्मिकता और नैतिकता का प्रतीक है. ऐसे में अंक 3 वाले लोग आध्यात्मिक गुरु, मोटिवेशनल स्पीकर, NGO कार्यकर्ता या समाजसेवी के तौर पर भी बेहतरीन काम कर सकते हैं.
  5. राजनीति और प्रशासन (Politics & Governance)
    इनमें नैतिक सोच और जनहित में फैसले लेने की भी क्षमता होती है. इसलिए ये राजनीति के क्षेत्र में भी बड़ा नाम कमा सकते हैं.

किस क्षेत्र में करियर बनाने से बचें?

  • रूटीन और सीमित सोच वाले जॉब्स से दूरी बनाएं.
  • बार-बार बदलने वाले करियर ऑप्शन या कम स्थायित्व वाले क्षेत्र (जैसे बार-बार ट्रेंड बदलने वाले सोशल मीडिया कंटेंट) में ये जल्दी ऊब सकते हैं.
  • कला और रचनात्मक क्षेत्र में रुचि हो सकती है, लेकिन नेतृत्व की क्षमता को प्राथमिकता देना अधिक फायदेमंद रहेगा.

Also Read: Pregnancy Tips: प्रेग्नेंसी के आखिरी महीने में इन चीजों से बनाएं दूरी, जानें डॉक्टर प्रियंका त्रिवेदी की सलाह

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel