Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि केवल एक तारीख नहीं, बल्कि ये उनके चरित्र, सोच, आदतें और जीवन के रास्तों का प्रतीक होती है. जन्म तारीख के दिन के सभी अंकों को जोड़कर एक विशेष संख्या बनती है, जिसे मूलांक कहते हैं. यह मूलांक 1 से 9 तक होता है और हर मूलांक किसी न किसी ग्रह से जुड़ा होता है. ये ग्रह व्यक्ति के जीवन में अलग-अलग तरह से असर डालते हैं. साथ ही व्यक्ति के जीवन की खुशहाली, चुनौतियों और अवसर को तय करता है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे 3 मूलांक के बारे में बताने जा रहें है, जो अपने प्यार के साथ प्रेम विवाह करते हैं.
प्यार को बना लेते हैं जीवनसाथी
अंक ज्योतिष के मुताबिक, जिन लोगों का किसी भी महीने के 3, 12 या 21 को हुआ है, उनका मूलांक 3 निकलता है. मूलांक 3 का ग्रह स्वामी गुरु होता है. ये जिससे भी प्यार करते हैं, उनके साथ ही शादी करके उन्हें अपनी जीवनसाथी बनाते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: बड़ा बिजनेसमैन बनते हैं इस मूलांक में जन्मे बच्चे, रिस्क लेने में होते हैं माहिर
अपने प्यार से करते है शादी
अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 5, 14 और 23 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 5 होता है. मूलांक 5 का ग्रह स्वामी बुध होता है. इस मूलांक के लोग अपने प्यार से शादी करने के लिए हर मुश्किलों का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं. इसके अलावा, ये अपने रिश्ते को ईमानदार हमेशा निभाते हैं.
प्रेम विवाह के लिए मना लेते हैं परिवार को
अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 9, 18, 27 को हुआ है, उनका मूलांक 9 होता है. मूलांक 9 का ग्रह स्वामी मंगल होता है. इस मूलांक के लोगों को प्रेम विवाह करने के समय बहुत परेशानी आती हैं, फिर भी ये अपने परिवार को मना कर अपने प्रेमी के साथ शादी करते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.