23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Oil Free Dal Tadka Recipe: वजन घटाएं पर स्वाद नहीं, जानें ऑयल फ्री दाल तड़के की सीक्रेट रेसिपी

Oil Free Dal Tadka Recipe: बिना तेल के बनाएं टेस्टी और हेल्दी दाल तड़का. जानिए वजन घटाने के लिए परफेक्ट ऑयल फ्री दाल तड़के की सीक्रेट रेसिपी आसान स्टेप्स के साथ.

Oil Free Dal Tadka Recipe: स्वस्थ रहने की चाहत में हम अक्सर स्वाद से समझौता करने पर मजबूर कर देती हैं. लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं है. हम आपके लिए लाए हैं ऑयल फ्री दाल तड़का की वो सीक्रेट रेसिपी जो न केवल आपकी सेहत का ख्याल रखेगी बल्कि इसके लाजवाब स्वाद से आपको जरा भी महसूस नहीं होगा कि आपने इसमें तेल का इस्तेमाल नहीं किया है. तो हो जाइए तैयार अपनी रसोई में एक हेल्दी और टेस्टी बदलाव लाने के लिए.

सामग्री

दाल के लिए

  • तुअर (अरहर) दाल – 1/2 कप
  • पानी – 1.5 कप
  • हल्दी – 1/4 छोटा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार

तड़का (बिना तेल के)

  • प्याज – 1 छोटा, बारीक कटा हुआ
  • टमाटर – 1 मध्यम, बारीक कटा हुआ
  • लहसुन – 4-5 कलियां, कद्दूकस की हुई या कटी हुई
  • हरी मिर्च – 1, बारीक कटी
  • अदरक – 1 छोटा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
  • जीरा – 1/2 छोटा चम्मच
  • हींग – एक चुटकी
  • धनिया पत्ती – सजावट के लिए
  • नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच (वैकल्पिक)
  • पानी – 1/4 कप (तड़का के लिए)

बनाने की विधि

दाल पकाना

  • तुअर दाल को अच्छे से धो लें और 15 से 20 मिनट के लिए भिगो दें .
  • कुकर में दाल, हल्दी और पानी डालकर 2 से 3 सीटी तक पकाएं.
  • पकने के बाद दाल को अच्छी तरह मिक्स कर लें और जरूरत हो तो थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ापन तय करें.

बिना तेल का तड़का बनाना

  • एक नॉन-स्टिक या मोटी तले की कढ़ाई गरम करें.
  • उसमें थोड़ा पानी (2-3 चम्मच) डालें और उसमें जीरा और हींग डालें.
  • अब लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालें. धीमी आंच पर 1 से 2 मिनट पकाएं जब तक खुशबू आने लगे.
  • अब कटे हुए प्याज डालें और थोड़ा और पानी डालें ताकि चीजें जले नहीं.प्याज को हल्का पारदर्शी होने तक पकाएं.
  • अब टमाटर डालें और 2 से 3 मिनट ढककर पकाएं जब तक टमाटर नरम हो जाएं.
  • स्वाद अनुसार नमक और थोड़ा लाल मिर्च या धनिया पाउडर डाल सकते हैं.

दाल में तड़का मिलाना

  • तैयार तड़के को उबली हुई दाल में मिला दें.
  • 2-3 मिनट तक धीमी आंच पर उबालें ताकि फ्लेवर मिक्स हो जाए.
  • गैस बंद करें और ऊपर से नींबू रस और ताजा धनिया डालें.

Also Read : Moringa Paratha Recipe: सहजन के पत्तों से बनाएं टेस्टी और हेल्दी पराठा,नोट करें रेसिपी

Also Read : Leftover Rice Recipes: बचे हुए चावल से बनाएं क्रिस्पी कटलेट्स,कुछ मिनटों में होगा तैयार

Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार

Also Read :Jaggery Tamarind Chutney Recipes: बिना खजूर के ऐसे बनायें गुड़-इमली की खट्टी-मीठी चटनी,जानें बनाने की सरल रेस्पी

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel