Old Socks Use: घर में पड़ी हुई कौन सी चीज कब काम आजाए ये कोई नहीं जानता है, तो बेहतर यही है कि घर में पड़ी हुई किसी भी चीज को हम ऐसे ही नहीं फेंके. मोजे जो की हम बड़े शौक से ढेर सारे खरीदते हैं लेकिन कुछ समय पहनने के के बाद उनसे हमारा मन उठ जाता है. ऐसे में कई बार हम इसे फेंकने के बारे में सोचते हैं. लेकिन रुकिए आप मोजे को धोकर उसका कुछ ऐसा इस्टमाल अपने घर में रख सकते हैं जो पहले आपके दिमाग में नहीं आया होगा. चलिए फिर इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कुछ आसान और यूजफुल ट्रिक मोजे से बनने वाले.
फुट रेस्ट बनाकर करें इस्तेमाल
कभी कभार ऐसा होता है कि एक पैर का मोजा खो जाता है, तो दूसरे पैर का मोजा किसी काम का नहीं रहता है. ऐसे में आप खोए हुए मोजे की जोड़ी को मिलाकर फुट रेस्ट बना सकते हैं, जो कि आपके दरवाजे पर रखने के काम आएगा. बारिश एक दिनों में फुटरेस्ट की काफी जरूरत पड़ती है.
यह भी पढ़ें: Foods To Prevent Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए महिलाओं को जरूर खानी चाहिए ये चीजें
शो पीस बनाए
घर में पदे हुए मोजे जो कि अब आप पहनना नहीं चाहते हैं तो उससे आप अपने घर में सजाने के लिए चीजें बना सकते हैं. जैसे कि कोल्ड ड्रिंक पिन के बाद बची हुई बोतल में मोजे को डालकर उससे सजाने के लिए कई सारी चीजें बना सकते हैं. इसके अलावा मोजे में रूई भरकर इसके छोटे-छोटे गुड्डे-गुड़िया बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Latest Mehndi Design For Bridesmaids: बन्नो की सहेली के लिए ऐसे डिजाइन, जिसे मुड़ कर देखेगा हर कोई उनके हाथ
छोटे और क्यूट पाउच बनाए
मोजे से आप घर पर रखने के लिए क्यूट पाउच बना सकते हैं. इसके लिए आपको मोजे के खुले ही परत को अच्छे से सील लेना है. इसके बाद इसके बीच में एक कट लगाकर इसे अच्छे से पैक कर लेंगे फ्री इसमें बटन लगा लेंगे ऐसा करने से एक क्यूट पाउच बन कर तैयार हो जाएगा. घर पर पैसों को रखने के लिए एक अच्छा पाउच है.