23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Osho Quotes: इन लोगों को भूलकर भी न पहुंचाएं दुख, नहीं तो मौत से भी बदतर हो जाएगी जिंदगी

Osho Quotes: ओशो के अनुसार अगर इंसान जीवन में सुख, शांति और खुशियां चाहता है, तो उसे कुछ खास लोगों को कभी भी दुख नहीं देना चाहिए. जानें किन लोगों को दुख देने से जीवन में परेशानियां और पछतावा होता है और क्यों दया, प्रेम और सम्मान जरूरी हैं.

Osho Quotes, Osho Life Lessons: महान दार्शनिक ओशो ने जिंदगी को बेहतर बनाने और सुख शांति के लिए कई मार्ग दिखाए हैं. लेकिन इन दो चीजों को पाने के लिए इंसान को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. ओशो का मानना था कि अगर इंसान चाहता है कि उसके जीवन में सुख-शांति और खुशियां बनी रहें, तो उसे कुछ विशेष लोगों को कभी दुख नहीं देना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो न केवल आपके कर्म दूषित होते हैं, बल्कि जीवन से सुख, शांति और समृद्धि भी धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं. आइए जानते हैं, ओशो किन लोगों को दुख न पहुंचाने की सलाह देते थे.

माता-पिता और गुरुजन

ओशो कहते हैं कि माता-पिता और गुरु हमारे जीवन की नींव होते हैं. वे निस्वार्थ भाव से हमें जीवन का रास्ता दिखाने के साथ साथ हमें पालते हैं और सही दिशा में ले जाते हैं. ऐसे लोगों को दुख पहुंचाना यानी अपने जीवन की जड़ों को कमजोर करना. जो व्यक्ति अपने माता-पिता और गुरुजनों का अनादर करता है, उसका जीवन परेशानियों से भर जाता है.

Also Read: यहां सिगरेट से होती है आरती और चढ़ती है शराब, भारत के दो मंदिरों की कहानी कर देगा हैरान

निर्धन और असहाय लोगों को नहीं पहुंचाना चाहिए दुख

ओशो ने हमेशा करुणा और दया को सर्वोच्च धर्म माना. उनका कहना था कि गरीब, बीमार या असहाय लोगों को दुख देना आपके कर्मों पर काली छाया डालता है. इनकी बद्दुआ जीवन में परेशानियों और दुख को न्योता देती है. इसलिए ऐसे लोगों की हमेशा मदद करनी चाहिए. इससे जीवन में खुशियां और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

निर्दोष और मासूम जीवों का प्रताड़ित करना भी अपराध

ओशो मानते थे कि निर्दोष लोगों और मासूम जीवों पर जुल्म करना इंसानियत को कलंकित करना है. चाहे वो बच्चे हों, जानवर हों या कोई ऐसा व्यक्ति जो आपका कुछ बिगाड़ भी न सकता हो. ऐसे प्राणियों को दुख देना जीवन में अशांति और पछतावे का कारण बनता है.

सच्चे प्रेम करने वाले लोग

ओशो के अनुसार जो लोग सच्चे मन से आपसे प्रेम करते हैं उन्हें भी दुख नहीं पहुंचाना चाहिए. क्योंकि प्रेम जीवन का आधार है और जो लोग सच्चे प्रेम को ठुकराते हैं या उसके साथ छल करते हैं, वे अंततः अकेलापन और दुख ही पाते हैं.

क्यों जरूरी है इनसे अच्छा व्यवहार?

ओशो कहते थे कि जब आप दूसरों को दुख देंगे, तो वो दुख एक दिन लौटकर आपके जीवन में भी दस्तक देगा. इसलिए सच्चा सुख पाने के लिए जरूरी है कि आप अपने कर्मों को शुद्ध रखें और हर किसी के प्रति दया, प्रेम और सम्मान का भाव रखें.

Also Read: आचार्य चाणक्य का गोल्डन रूल: जिंदगी में पाना है सफलता तो सुबह में उठने के साथ कर लें ये 2 काम

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel