23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिंदगी को बदलना है तो ओशो के इन 5 मंत्र को अभी ही करें फॉलो, हंसते हुए गुजरेगा बाकी का जीवन

Osho Quotes: ओशो के अनुसार जिंदगी को बदलना है तो इन 5 आसान मंत्रों को अपनाइए. अगर उनके इन गहरे विचारों को जीवन में उतार लिया तो बाकी की जीवन खुशी खुशी जियेंगे.

Osho Quotes: दुनिया के हर महान दार्शनिकों ने जीवन जीने के लिए अपने अलग अलग विचार रखे हैं. लेकिन ओशो ने जीवन को जीने के ऐसे सरल और गहरे सूत्र दिए जो हर इंसान को न केवल सोचने पर मजबूर करते हैं, बल्कि अंदर तक छू जाते हैं. उनका मानना था कि जीवन कोई समस्या नहीं, एक उत्सव है. जिसे जागरूकता, प्रेम और अपने तरीके से जिया जाना चाहिए. तो आइए जानते हैं, ओशो के अनुसार इंसान को जीवन कैसे जीना चाहिए.

भविष्य की चिंता छोड़ वर्तमान में जियें

ओशो बार-बार कहते थे कि “जीवन को हमेशा वर्तमान में जीना चाहिए. उनका कहना था कि जब हम आज को पूरी तरह नहीं न जीकर भविष्य की चिंता करते हैं, तो हम केवल समय बर्बाद कर रहे होते हैं. ओशो के अनुसार, वर्तमान को पूरी तरह जीने वाला व्यक्ति ही सच में जीवित होता है.

Also Read: न जिम, न सख्त डाइट फिर भी करिश्मा कपूर क्यों लगती हैं बवाल, इस रूटीन को फॉलो कर आप भी रहें सुपरफिट

प्रेम को जीवन का आधार बनाओ

ओशो कहते थे, “प्रेम कोई संबंध नहीं, एक अवस्था है.” जब आप हर किसी अपने अंदर प्रेम की भावना रखते हैं तो हर व्यक्ति, सभी परिस्थिति में सुंदरता देखने लगता है. बिना शर्त प्रेम करना ही सच्चा प्रेम है. जिसमें अपेक्षाएं नहीं, केवल समर्पण होता है.

ध्यान ही जीवन का सार है

ओशो का मानना था कि ध्यान केवल किसी गुफा में बैठने का नाम नहीं है. उन्होंने कहा था हर कार्य को सजग होकर और पूरी जिम्मेदारी से करना भी ध्यान है. चाहे आप खाना खा रहे हों या चल रहे हों. अगर आप पूरी उपस्थिति के साथ कर रहे हैं, तो वही ध्यान है.

सामाजिक नकाब उतार कर खुद को स्वीकारें

ओशो कहते हैं, “तुम जैसे हो, खुद को वैसे ही स्वीकारना सीखो.” समाज हमें एक ‘आदर्श’ इंसान बनने की दौड़ में डालता है, जिससे हम खुद से कट जाते हैं. ओशो का संदेश साफ है- दिखावे की ज़िंदगी छोड़ और अपनी मौलिकता को अपनाना ही जीवन है.

जीवन को गंभीर नहीं, खेल समझो

ओशो के अनुसार, जीवन को बोझ समझने की जगह एक नाच, एक उत्सव ही तरह देखना चाहिए. वह कहते थे कि “गंभीर होना मृत्यु की निशानी है. जीवन को हर परिस्थिति में हंसते हुए जीने के साथ साथ सिंपल तरीके से जिंदगी जीने में ही आनंद है.” जीवन को हल्केपन से जीना ही असली बुद्धिमानी है.

Also Read: कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं मिल रही अच्छी सैलरी तो अपनाएं ये आसान वास्तु टिप्स, खुल जाएगी किस्मत

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel