27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी से भूल कर भी न साझा करें ये एक राज, वरना घुट घुट कर जियेंगे पूरी जिंदगी

Osho Quotes: ओशो के अनुसार पत्नी से हर बात साझा करना हमेशा समझदारी नहीं होती. खासकर बीते प्रेम संबंध की बातें रिश्ते में जहर घोल सकती हैं. जानिए कौन सा राज पत्नी से भूलकर भी नहीं बताना चाहिए.

Osho Quotes: हर इंसान के भीतर कुछ ऐसे अनुभव, विचार या इच्छाएं होती हैं, जो बहुत ही निजी और गुप्त होती हैं. जिन्हें वह किसी के साथ शेयर या साझा नहीं करते. लेकिन जब उनके लाइफ में कोई जीवन साथी आता है तो हर लोग अपनी पारदर्शिता जाहिर करने के चलते कुछ ऐसी बात शेयर कर देते हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए. ओशो की मानें तो पति-पत्नी का रिश्ता भरोसा और प्यार पर टिका होता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हर उनके साथ शेयर कर दिया जाए. कुछ बातें ऐसी होती है जिसे राज ही रहने दिया जाए तो ज्यादा बेहतर होता है. आइये जानते हैं ओशो के अनुसार वह कौन सी बातें हैं जिसे पत्नी को भी नहीं बताना चाहिए.

अपना पास्ट लव या आकर्षण को विस्तार से न बताएं पत्नी को

ओशो की मानें तो “अपना पास्ट लव या आकर्षण के बारे में कभी भी पत्नी को विस्तार से नहीं बताना चाहिए. ये न तो आपके वर्तमान में काम आएंगी, न ही भविष्य में. बल्कि ये बातें पत्नी के मन में अविश्वास, असुरक्षा और ईर्ष्या का बीज बो देंगी, जो बाद में रिश्ते को खोखला कर देती हैं.” ओशो कहते हैं कि प्रेम में ईमानदारी जरूरी है, लेकिन ईमानदारी का मतलब ये नहीं कि आप अपने अतीत की हर परत को निचोड़ कर उसके सामने रख दें. हर रिश्ते का एक “स्पेस” होता है और जब आप उस स्पेस में अत्यधिक पारदर्शिता डाल देते हैं, तो व्यक्ति घुटने लगता है.

Also Read: Osho Quotes: पुरुषों के तकदीर की चाबी होती है ये 5 महिलाएं, थाम लें दामन तो सफलता खुद दौड़कर आएगी

पत्नी को भूल से भी न साझा करें ये एक राज

ओशो के मुताबिक कि पत्नी से कुछ न छिपाना अच्छी बात है, लेकिन ये समझना और भी जरूरी है कि कुछ बातें बताकर आप किसे हल्का कर रहे हैं- खुद को, या रिश्ता तोड़ने की प्रक्रिया को?”यदि आपने पहले कभी किसी से प्रेम किया था या आपकी जिंदगी में कोई अतीत जुड़ा था तो उसे वर्तमान में खींचकर लाना आपके लिए जहर बन सकता है. इसलिए जब भी इस विषय को उठाएं तो उतनी बातें साझा करें जितनी करनी चाहिए. इस बात रखते वक्त ये जान लें कि कहां पर फुल स्टॉप लगाना है. हो सकता है आपकी पत्नी उस समय मुस्कुराते हुए सब सुन लें, लेकिन मन में एक गांठ बैठ जाती है. जो कभी-कभी सालों तक नहीं सुलझती है.

Also Read: कोबरा से भी ज्यादा जहरीली हैं इंसान की ये 3 सोच, वक्त रहते नहीं सुधारे तो जिंदगी में बर्बादी तय है

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel