Osho Quotes, How To Get Rich: अमीर बनने की चाहत हर किसी में होती है, लेकिन अधिकतर लोग इस दौड़ में भटक जाते हैं या फिर केवल पैसे को ही सफलता का पैमाना मान लेते हैं. विश्वप्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु ओशो (Osho) ने अमीर बनने को केवल धन संग्रह नहीं बल्कि जीवन को संतुलित और सार्थक बनाने की दृष्टि से देखा. ओशो मानते थे कि असली अमीरी बाहर से नहीं बल्की अंदर से होती है. फिर भी, उन्होंने अमीर बनने के लिए कुछ ऐसे जीवन मंत्र बताए जो आपको न सिर्फ पैसों से अमीर बनाएगी बल्कि आपके मन में भी संतुष्टि आएगी. आइए जानते हैं ओशो के 3 खास मंत्र जो आपके जीवन को समृद्ध बना सकते हैं.
अपने भीतर की प्रतिभा को पहचानें और उसका उत्सव मनाएं
ओशो के अनुसार हर व्यक्ति के भीतर एक अनोखी क्षमता छुपी होती है. जब तक आप अपनी प्रतिभा को नहीं पहचानते और उसे पूर्ण समर्पण के साथ नहीं जीते, तब तक अमीर बनने की यात्रा अधूरी रहती है. ओशो कहते हैं कि आपको उस काम को करना चाहिए जिसमें खुशी मिलती है. जिस काम को आप पूरे मन से करते हैं तो उसमें खुशी मिलने के साथ साथ धन भी आपके पीछे पीछे आता है.” इसका मतलब है कि आपको अपनी रुचि और जुनून के आधार पर काम चुनना चाहिए. जब आप अपनी कला, हुनर या पेशे को पूरी ऊर्जा से अपनाते हैं, तो सफलता और धन दोनों आपके जीवन में आते हैं.
Also Read: जिंदगी को बदलना है तो ओशो के इन 5 मंत्र को अभी ही करें फॉलो, हंसते हुए गुजरेगा बाकी का जीवन
डर और लालच को छोड़ें, जोखिम उठाएं
ओशो मानते थे कि अमीर बनने की राह में सबसे बड़ी रुकावट डर और लालच होता है. अमीर वही बनता है जो अपने जीवन में जोखिम लेने का साहस दिखाता है. ओशो ने इस बारे में साफ साफ कहा है कि अगर आप अपनी जिंदगी डरकर जीते हैं तो आपका जीवन छोटा हो जाता है. वहीं, इसके उलट अगर हम प्रेम और साहस के साथ जिये तो जीवन बड़ा हो जाता है.”ओशो के मुताबिक अगर आप नया करने की हिम्मत रखते हैं, तो धन और सफलता दोनों मिलेगी.
धन को साधन बनाएं, साध्य नहीं
ओशो ने कहा है कि धन बुरा नहीं है, लेकिन जब आप उसे जीवन का अंतिम लक्ष्य बना लेते हैं, तब यह आप उसके गुलाम बन जाते हैं. ओशो का कहना था “धन को जीवन की यात्रा में साधन बनाने से आपको काम करने की स्वतंत्रता मिलती है. ओशो के अनुसार अमीर वह है जो धन का मालिक बनकर जिये, न कि धन का दास बन जाए. इसलिए धन को बुद्धिमानी से इस्तेमाल करना सीखें.
Also Read: Osho Quotes: परेशान मन को शांत रखने में मदद करेंगे ओशो के ये विचार