23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Oxidised Jhumka Designs: एथनिक हो या कैजुअल हर लुक के लिए परफेक्ट है ये ऑक्सीडाइज्ड झुमके डिजाइन

Oxidised Jhumka Designs: ऑक्सीडाइज्ड झुमके आज की फैशन दुनिया और मॉडर्न लुक का सबसे सुंदर ऑप्शन है. ये हल्के, बजट में और हर ड्रेस के साथ आसानी से मैच हो जाता है ,जिसे आप हमेशा और खास मौकों पर स्टाइल कर सकते हैं.

Oxidised Jhumka Designs: ऑक्सीडाइज्ड झुमके आजकल हर लड़की और महिला की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. ये झुमके अपनी खूबसूरती और पुराने समय जैसा लुक देने वाले डिजाइन के कारण बहुत सुंदर लगते हैं. इनका हल्का टेक्स्चर, हर तरह के आउटफिट के साथ मैच आसानी से हो जाता है. साथ ही ये हल्के बजट में होने से और भी भी पसंदीदा बन जाता है. फिर चाहे आपको कॉलेज जाना हो, कोई त्योहार हो या बस रेगुलर इस्तेमाल के लिए पहनना हो, ये हर मौके के लिए एकदम परफेक्ट है. तो चलिए देखते हैं इस आर्टिकल में ऑक्सीडाइज्ड झुमके के डिजाइन. 

हेवी झुमका डिजाइन (Heavy Jhumka Designs)

Jhumka Design
Oxidised jhumka designs: एथनिक हो या कैजुअल हर लुक के लिए परफेक्ट है ये ऑक्सीडाइज्ड झुमके डिजाइन 9

हेवी झुमकों का शाही लुक हर खास मौके पर आपको रॉयल टच देता है. शादी, पार्टी या त्योहारों में जब आप इन झुमकों को पहनेगी, तो सबकी पूरी नजरें बस आप पर ही टिक जाएगी. 

यह भी पढ़ें: Kurti Designs: अनारकली से लेकर चिकनकारी तक, ये है टॉप 10 कुर्ती डिजाइन 

Jhumka Design 1 1
Oxidised jhumka designs: एथनिक हो या कैजुअल हर लुक के लिए परफेक्ट है ये ऑक्सीडाइज्ड झुमके डिजाइन 10

सिंपल झुमका डिजाइन (Simple Oxidised Jhumka Designs)

Jhumka Design 2 1
Oxidised jhumka designs: एथनिक हो या कैजुअल हर लुक के लिए परफेक्ट है ये ऑक्सीडाइज्ड झुमके डिजाइन 11

सिंपल झुमके रोज के पहनावे आप पहन सकती हैं. ये हल्के, आरामदायक और हर ड्रेस के साथ फिट होने वाले होते हैं, जो बिना ज्यादा सजावट के भी आपको प्यारा और स्टाइलिश लुक देंगी.

छोटे झुमके के डिजाइन (Small Oxidised Jhumka Designs)

Jhumka Design 8
Oxidised jhumka designs: एथनिक हो या कैजुअल हर लुक के लिए परफेक्ट है ये ऑक्सीडाइज्ड झुमके डिजाइन 12

छोटे ऑक्सीडाइज्ड झुमके सिंपल लुक में भी स्टाइल का लुक लगा देते हैं. चाहे कॉलेज जाना हो या ऑफिस, ये हल्के-फुल्के झुमके हर रोज के लिए परफेक्ट होते हैं, जो आपकी खूबसूरती को खास बना देते हैं. 

Jhumka Design 7
Oxidised jhumka designs: एथनिक हो या कैजुअल हर लुक के लिए परफेक्ट है ये ऑक्सीडाइज्ड झुमके डिजाइन 13

सिल्वर झुमका डिजाइन (Silver Oxidised Jhumka Designs)

Jhumka Design 3
Oxidised jhumka designs: एथनिक हो या कैजुअल हर लुक के लिए परफेक्ट है ये ऑक्सीडाइज्ड झुमके डिजाइन 14

सिल्वर झुमके हर लड़की के पास जरूर होनी चाहिए, क्योंकि ये हर रंग, हर ड्रेस और हर मौके के साथ खूब जचते हैं. इनका चमकदार मगर शांत लुक आपके चेहरे की मुस्कान को और निखार देता है. 

Jhumka Design 5
Oxidised jhumka designs: एथनिक हो या कैजुअल हर लुक के लिए परफेक्ट है ये ऑक्सीडाइज्ड झुमके डिजाइन 15

यह भी पढ़ें: Bangles Design: सावन में चूड़ियों की खनक से सजाएं अपने हाथ, ये हैं लटेस्ट डिजाइन

यह भी पढ़ें: Gold Bangles Design: हर मौके पर पहने सुंदर और ट्रेंडी गोल्डन चूड़ियां, देखें टॉप लेटेस्ट डिजाइन 

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel