Paneer Kali Mirch Recipe: पनीर एक ऐसी चीज है जिससे आप कई चीजों को बना सकते हैं. पनीर टिक्का को आप स्टार्टर के तौर पर ले सकते हैं. मेन कोर्स में ले सकते हैं जैसे पनीर से बनी सब्जी. पनीर से कई तरह की रेसिपी को बनाया जाता है. इसको आप रोटी या फिर चावल दोनों के साथ ले सकते हैं. अगर आप पनीर से कुछ नई रेसिपी को बनाना चाहते हैं तो आप पनीर काली मिर्च की रेसिपी को बनाएं. इस रेसिपी को बनाएं और डिनर या लंच में लोगों को अपने कुकिंग स्किल से इंप्रेस करें. तो आइए जानते हैं पनीर काली मिर्च बनाने की विधि
पनीर काली मिर्च बनाने के लिए सामग्री
- पनीर- 2 कप कटा हुआ
- प्याज- 1 बारीक कटा हुआ
- अदरक- एक छोटा टुकड़ा
- लहसुन- 4-5 कलियां
- हरी मिर्च- 1-2 बारीक कटी
- काली मिर्च पाउडर- 1 छोटा चम्मच स्वादानुसार
- दही- आधा कप
- तेल या घी
- जीरा- आधा छोटा चम्मच
- छोटी इलायची- 1-2
- दालचीनी- एक छोटा टुकड़ा
- कसूरी मेथी- 1 छोटा चम्मच
- नमक- स्वादानुसार
- हरा धनिया- बारीक कटा हुआ
- गरम मसाला- आधा चम्मच
यह भी पढ़ें- Oats Chivda: ओट्स को बनाएं नए अंदाज में, तैयार करें सिंपल, क्रंची और मजेदार रेसिपी
पनीर काली मिर्च बनाने की विधि
- पनीर काली मिर्च बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए. आप इन्हें तवे पर हल्का सा सेंक लें और प्लेट में निकाल कर रख दें. अब एक कड़ाही में तेल या घी गर्म करें. इसमें आप प्याज, अदरक और लहसुन को डालें. इसे आप अच्छे से फ्राई करें. इसमें हरी मिर्च और काजू को डालें और हल्का सा फ्राई करें. इसे ठंडा करें और पानी डालकर मिक्सी में पीस लें.
- अब आप एक कड़ाही को गर्म करें और इसमें तेल डालें. इसमें आप जीरा, छोटी इलायची, दालचीनी और तेज पत्ता को डालें. अब इसमें आप प्याज के पेस्ट को डालें और इसे अच्छे से फ्राई करें. इसे अच्छे से पकाएं. आप ताजे दही को फेंट लें. अब इस दही को आप को मिक्स करें और लगातार कम आंच पर इसे चलाते रहें. अब आप इसमें नमक, कसूरी मेथी और पनीर को अच्छे से मिक्स करें. आप इसमें गरम मसाला को डालें और काली मिर्च के पाउडर को डालें.
- अब आप इसे दो से तीन मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं. जब पनीर मसाले में अच्छे से मिक्स हो जाए तो आप इसमें आप धनिया के पत्तों को डालें.
यह भी पढ़ें- Sooji Cake: स्पंजी, सॉफ्ट और फ्रूटी टेस्ट, आसानी से बनाएं डिलीशियस मैंगों सूजी केक