Parenting Tips: शिशु की परवरिश बेहद कोमल और जिम्मेदारी भरा समय होता है. खासकर जब बच्चा 3 साल से छोटा हो, तब हर छोटी-बड़ी बात का असर उसकी सोच, भावनाओं और आदतों पर पड़ता है. इस उम्र में बच्चे बहुत जल्दी सीखते हैं और जो देखते हैं, वही अपनाते भी हैं. लेकिन कई बार माता-पिता अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो बच्चे के विकास को प्रभावित कर सकती हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक रूप से मजबूत बने, तो इन 5 बातों से जरूर बचें. जानिए वो कौन-सी 5 बड़ी भूलें हैं, जो किसी भी पेरेंट को नहीं करनी चाहिए.
Parenting Tips: बच्चे को बार-बार चिल्लाना या डांटना
इस उम्र में बच्चा समझने की कोशिश करता है, ना कि तर्क करने की. बार-बार चिल्लाने से वह डरपोक या गुस्सैल बन सकता है. उसकी भावनाओं को समझें और प्यार से समझाएं, तभी वह आपकी बातों को अपनाएगा.
Parenting Tips: स्क्रीन टाइम देना, मोबाइल या टीवी
तीन साल से कम उम्र के बच्चे के लिए स्क्रीन बहुत नुकसानदायक होती है. इससे उसकी बोलने की क्षमता, एकाग्रता और सामाजिक व्यवहार पर बुरा असर पड़ सकता है. इस उम्र में किताबें, खिलौने और कहानियां बेहतर विकल्प हैं.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अपने बच्चे को संस्कारी और समझदार बनाना चाहते हैं? अपनाएं ये 5 आसान तरीके
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या आपके बच्चे की परवरिश में हो रही है ये बड़ी भूल? तुरंत सुधारें
Parenting Tips: हर बात में टोकना या नियंत्रित करना
बच्चा सीखने की प्रक्रिया में होता है. उसे हर छोटी बात में टोकना उसकी आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास को कम कर सकता है. उसे एक्सप्लोर करने दें, और सिर्फ तब रुकें जब वह किसी खतरे में हो.
Parenting Tips: बच्चे के सामने झगड़ना या ऊंची आवाज में बात करना
बच्चा हर चीज़ को कॉपी करता है. अगर वह रोज माता-पिता के बीच बहस या गुस्से का माहौल देखेगा, तो उसमें भी चिड़चिड़ापन और डर बढ़ेगा. इसलिए कोशिश करें कि बच्चे के सामने हमेशा पॉजिटिव माहौल रखें.
Parenting Tips: बच्चे की तुलना दूसरे बच्चों से करना
हर बच्चा अलग होता है. तुलना करने से बच्चा खुद को कमतर समझने लगता है, जिससे उसके आत्मविश्वास पर असर पड़ता है. उसकी खूबियों को सराहें और धीरे-धीरे उसे बेहतर बनने के लिए प्रेरित करें.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अच्छे माता-पिता बनने के लिए अपनाएं ये 7 आसान टिप्स, हर पैरेंट को जानना जरूरी
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: आपकी ये 3 गलतियां कर सकती हैं आपके बच्चे का भविष्य बर्बाद, क्या आप जानते हैं?
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चा पढ़ाई में पीछे क्यों रह जाता है? 90% पैरेंट्स कर रहे हैं ये आम गलती
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.