24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चे के डिजिटल एटीट्यूड में छिपी है बड़ी समस्या, इन 7 संकेतों को न करें नजरअंदाज

Parenting Tips: अगर आपका बच्चा जरूरत से ज्यादा मोबाइल और इंटरनेट पर समय बिताने लगा है और आपकी बातों को नजरअंदाज करता है तो यह महज आदत नहीं बल्कि किसी गहरी मानसिक या भावनात्मक समस्या का संकेत हो सकता है. जानिए ऐसे 7 अहम संकेत जो बताते हैं कि बच्चे की डिजिटल लत के पीछे छिपी है कोई गंभीर परेशानी.

Parenting Tips: आज के डिजिटल युग में बच्चे मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल तो करते ही हैं. यह जरूरी भी है, क्योंकि पढ़ाई से संबंधित ज्यादतर काम काम ऑनलाइन हो चला है. कई बार बच्चे मनोरंजन के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर बच्चा जरूरत से ज्यादा मोबाइल पर समय बिताने लग जाए, आपकी बातों को इग्नोर करने लग जाए तो यह गंभीर चिंता का विषय हो सकता है. यह सिर्फ आदत नहीं, बल्कि कई बार यह किसी छुपे हुए तनाव, अकेलेपन या गलत दिशा में बढ़ते कदमों की ओर इशारा करता है. आज हम उन संकेतों को बताएंगे जो इस बात को बताएगा कि आपका बच्चा किस तरह की परेशानी में है.

भावनात्मक खालीपन या अकेलापन

अगर बच्चा अपने आसपास की दुनिया को छोड़कर वर्चुअल दुनिया में ज्यादा वक्त बिताने लगे तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. क्यों कि यह इस बात का संकेत हो सकता है कि वह भावनात्मक रूप से खुद को अकेला महसूस कर रहा है.

Also Read: Parenting Tips: कहीं आपका बच्चा भी तो बुरी संगति में तो नहीं है फंसा? इन संकेतों से लगाएं पता

आत्मविश्वास की कमी

कई बार बच्चे पढ़ाई या खेलकूद समेत कई एक्टिविटीज में बेहतर नहीं कर पाते हैं. ऐसी स्थिति में आत्मविश्वास का डगमगाना लाजमी है. ऐसे में वह कॉन्फिडेंस को पाने के लिए मोबाइल और इंटरनेट पर ज्यादा सक्रिय हो जाते है. क्योंकि ऐसा करके वह आत्मविश्वास की कमी को भरपाई करने का तरीका ढूंढते हैं

वास्तविक जीवन की समस्याओं से बचाव

अगर बच्चा स्कूल में परेशानी झेल रहा है, परिवार में तनाव है या दोस्ती में दरार है, तो वह इंटरनेट की दुनिया में भागने की कोशिश कर सकता है. यह एक तरह का “escape mechanism” होता है. मनोविज्ञान में इसका तात्पर्य वैसी मानसिक प्रक्रियाओं से है जिनका उपयोग अप्रिय या तनावपूर्ण वास्तविकताओं से बचने या पीछे हटने के लिए किया जाता है.

मोबाइल का अधिक इस्तेमाल बन सकती है लत

मोबाइल का अधिक यूज, खासकर बच्चे सोशल मीडिया या गेमिंग में ज्यादा समय बीता रहे हों तो यह उसके ब्रेन से डोपामिन रिलीज करता है, जिससे उन्हें अस्थायी खुशी मिलती है. यह धीरे-धीरे लत (addiction) में बदल जाता है और वह कुछ समय बाद असल दुनिया से कटने लगता है.

दिशा और उद्देश्य की कमी

जब बच्चों को सही दिशा, लक्ष्य और मार्गदर्शन नहीं मिलता, तो वे समय काटने के लिए इंटरनेट की ओर मुड़ते हैं. यह उनके जीवन में खालीपन और अस्थिरता का संकेत हो सकता है.

गलत कंटेंट का प्रभाव

कभी-कभी बच्चे इंटरनेट पर कुछ ऐसा देख लेते हैं, जिसे वे किसी से कह नहीं पाते. इसका बोझ वह लगातार स्क्रीन पर टिके रहकर निकालने की कोशिश करते हैं.

अभिभावकों का अत्यधिक दबाव या निगरानी

अगर माता-पिता जरूरत से ज्यादा कंट्रोलिंग हैं या बच्चे को हर बात के लिए टोकते हैं, तो बच्चा मोबाइल की दुनिया में अपनी “आजादी” तलाशने लगता है.

क्या करें?

  • प्यार और विश्वास के साथ संवाद करें
  • बच्चे के व्यवहार को जज न करें
  • एक हेल्दी रूटीन बनाएं जिसमें मोबाइल का सीमित इस्तेमाल हो
  • बच्चे की रुचियों को प्रोत्साहित करें (खेल, म्यूजिक, कला आदि)
  • पेशेवर काउंसलर की मदद लेने में हिचकिचाएं नहीं

Also Read: Parenting Tips: बच्चा करता है हद से ज्यादा बदतमीजी? सुधार लाना है तो इन टिप्स को करें फॉलो

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel