Parenting Tips: पैसों की बचत करना सीखना सिर्फ बड़ों के लिए ही जरूरी नहीं है बल्कि छोटे बच्चों को भी समय रहते इसकी सीख मिल जानी चाहिए. जब आप अपने बच्चों को समय रहते पैसों की बचत करना सिखाते हैं तो वे पैसों की अहमियत समझते हैं और यह भी समझ जाते हैं कि आखिर क्यों पैसों की बचत एक बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है. आज के समय में हर पैरेंट अपने बच्चों को डेली या फिर मंथली तौर पर कुछ पैसे देते ही हैं पॉकेट मनी के तौर पर. इन पैसों को बच्चे अपने जरूरत और सुविधा के अनुसार खर्च करते हैं. अगर आप भी अपने बच्चों को पैसे देते हैं तो आपको उन्हें पैसों की बचत के बारे में भी जरूर सिखाना चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चों को पैसे की बचत करना सिखा पाएंगे. तो चलिए इन तरीकों के बारे में जानते हैं.
बच्चों को बताएं पैसे कमाने का जरिया
अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे पैसों की बचत करें तो ऐसे में आपको सबसे पहले उन्हें यह बताएं कि पैसे कैसे और कितनी मुश्किल से कमाए जाते हैं. जब आप अपने बच्चों को यह बताते हैं तो वे पैसों के महत्व को समझते हैं और पैसों को बचाने की कोशिश भी करते हैं.
पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: जीवन के हर कदम में पीछे रह जाएंगे आपके बच्चे अगर परवरिश के दौरान कर दी ये गलतियां, जानें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अपने बच्चों को जितनी जल्दी हो सके सिखा दें ये काम की चीजें, तरक्की करने के साथ ही रहेंगे सुरक्षित
खर्चों के बारे में बताएं
बच्चों को पैसों की बचत सिखाने के लिए यह भी जरूरी हो जाता है कि आप उन्हें घर के खर्चों के बारे में बारीकी से बताएं. उन्हें स्कूल की फीस से लेकर घर के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े खर्चों के बारे में बताएं. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके बच्चों को समझ में आता है कि पैसों की बचत करना जरूरी क्यों है.
कैसे सिखाएं बचत करना
जैसा कि हमने आपको बताया कि आज के समय में हर पैरेंट अपने बच्चे को कुछ न कुछ पॉकेट मनी तो जरूर ही देता है. ऐसे में अगर आप उन्हें प्रतिदिन का 100 रूपया देते हैं तो उनसे 50 रुपये बचाने को कहें. उन्हें बचाए हुए पैसों को गुल्लक में सुरक्षित रखने को कहें.
टारगेट देना शुरू करें
अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे पैसों की बचत करें तो ऐसे में आपको उन्हें कुछ टारगेट देना चाहिए. उन्हें कहें कि अगर वे अपनी पॉकेट मनी से 1,000 रुपये भी बचा लेते हैं तो अगले महीने उन्हें कोई तोहफा मिलेगा या फिर उनकी पॉकेट मनी बढ़ा दी जाएगी. आपका ऐसा करना उन्हें पैसों की बचत करने के लिए मोटिवेट करता है.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: होमवर्क से दूर भाग रहा बच्चा? इस तरह करें उसे मोटिवेट