Parenting Tips: पेरेंटिंग का सबसे अहम हिस्सा बच्चों को जिम्मेदार और समझदार बनाना होता है. इसी वजह से कई पेरेंट्स बच्चों को पॉकेट मनी देने का ऑप्शन चुनते हैं. पॉकेट मनी का मतलब बच्चों को रेगुलर बेसिस पर एक फिक्स्ड अमाउंट देना है ताकि वे अपनी छोटी-छोटी जरूरतें खुद पूरी कर सकें. लेकिन यह सवाल अक्सर उठता है कि क्या बच्चों को पॉकेट मनी देना सही है? इसका उनके पर्सनालिटी और आदतों पर क्या असर पड़ता है? आइए जानते हैं पॉकेट मनी देने के फायदे और नुकसान.
पॉकेट मनी देने के फायदे
बच्चों में जिम्मेदारी की भावना बढ़ती है
जब बच्चे अपनी पॉकेट मनी से चीजें खरीदते हैं तो उन्हें समझ आता है कि पैसे खर्च करने से पहले सोच-समझना कितना जरूरी है. यह आदत उन्हें फिजूलखर्ची से बचाती है और फ्यूचर में फिनांशियलि रिस्पोंसिबल बनने में मदद करती है.
पैसे की वैल्यू समझते हैं
पॉकेट मनी बच्चों को यह सिखाती है कि पैसा कमाना और उसे संभालना आसान नहीं है. जब उनकी पॉकेट मनी खत्म हो जाती है, तो वे सीखते हैं कि पैसे का सही इस्तेमाल कैसे करना चाहिए.
बजट बनाने की आदत डालती है
पॉकेट मनी बच्चों को यह सिखाती है कि लिमिटेड पैसों में अपनी जरूरतें कैसे पूरी करनी हैं. इससे उनमें प्लानिंग और बजट बनाने की आदत बचपन से ही डेवलप होने लग जाती है.
आत्मनिर्भर बनते हैं
पॉकेट मनी मिलने से बच्चे छोटी-छोटी जरूरतों के लिए बार-बार पेरेंट्स पर डिपेंडेंट नहीं रहते. इससे उनमें आत्मनिर्भरता आती है और वे खुद के फैसले लेने लगते हैं.
बचत की आदत लगती है
कई बच्चे पॉकेट मनी से बचत करना सीखते हैं. जब वे किसी बड़ी चीज को खरीदने के लिए बचत करते हैं, तो उन्हें पैसों के वैल्यू का एहसास और बेहतर तरीके से होता है.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या होगा जब आप अपने बच्चों को पहनाने लगेंगे चांदी? जानें चौंकाने वाले फायदे
पॉकेट मनी देने के नुकसान
फिजूलखर्ची की आदत पड़ सकती है
कई बार अगर बच्चों को ज्यादा पॉकेट मनी दी जाए तो वे बेवजह पैसे खर्च करने लगते हैं. इस आदत से वे पैसों की सही कीमत समझ नहीं पाते. यह एक कारण है कि अगर आप उन्हें पॉकेट मनी दे रहे हैं तो उन्हें इसका सही इस्तेमाल करना भी सिखाएं.
गलत संगत में पड़ने का खतरा
कभी-कभी बच्चे पॉकेट मनी का इस्तेमाल गलत चीजों पर करने लगते हैं, जैसे अनहेल्दी चीजें खरीदना या गलत संगत में पैसे खर्च करना. अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे गलत संगत में न पड़े तो ऐसे में आपको उनके सर्किल पर भी नजर रखनी चाहिए.
लालच बढ़ सकता है
कई बार अगर पॉकेट मनी को इनाम की तरह दिया जाए तो बच्चों में लालच बढ़ सकता है. वे हर काम पैसे के बदले करने की आदत डाल सकते हैं. अगर आप नहीं चाहते हैं कि ऐसा हो तो बच्चों को इनाम के तौर पर पॉकेट मनी देने से बचें.
जरूरत से ज्यादा उम्मीदें
पॉकेट मनी देने से बच्चों की आदत बन सकती है कि उन्हें हमेशा पैसे मिलते रहेंगे. इससे वे जरूरत से ज्यादा उम्मीदें पाल सकते हैं और जब उन्हें पैसे न मिले तो वे नाराज हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: हर सुबह स्कूल जाने के लिए खुद उठकर तैयार होगा आपका बच्चा, पेरेंट्स को नहीं करनी पड़ेगी मेहनत