Parenting Tips: छोटे बच्चों को सुबह तैयार करके स्कूल भेजना अपने आप में एक सिरदर्द है. इनके कई तरह के नखरे होते हैं और कई तरह के जिद. कई बार तो बच्चों के नखरे इतने ज्यादा बढ़ जाते हैं कि उनका स्कूल बस तक छूट जाता है जिसकी वजह से पैरेंट्स को दोगुनी मेहनत करनी पड़ती है. अगर आपके घर पर भी ऐसे ही बच्चे हैं जिन्हें स्कूल जाने के नाम पर पेट में दर्द शुरू हो जाता है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की और मददगार हो सकती है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप अपनाते हैं तो आपके बच्चे खुद स्कूल जाने के लिए एक्साइटेड रहते है और खुद ही सुबह जल्दी उठकर तैयारी भी कर लेते हैं. चलिए इन टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
सुबह के समय शानदार हो माहौल
एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा सुबह स्कूल जाते समय ज्यादा नखरा या फिर ड्रामा न करे तो ऐसे में आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि सुबह के समय घर का जो माहौल हो वह शानदार और पॉजिटिव हो. अपने बच्चों को सुबह जल्दी उठाकर उन्हें टहलने लेकर जाएं. जब आप ऐसा करते हैं तो उनका मन काफी ज्यादा खुश रहता है. इसके अलावा आपको इस बात का ख्याल भी रखना है कि उनकी पिछली रात भी अच्छे से और चैन की नींद के साथ बीती हो.
पैरेंटिंग से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: जीवन के हर कदम में पीछे रह जाएंगे आपके बच्चे अगर परवरिश के दौरान कर दी ये गलतियां, जानें
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: अपने बच्चों को जितनी जल्दी हो सके सिखा दें ये काम की चीजें, तरक्की करने के साथ ही रहेंगे सुरक्षित
मोटिवेट करना जरूरी
अगर आप एक ऐसे पैरेंट हैं जो अपने बच्चे की तुलना दूसरे बच्चों से करते हैं तो आज ही आपको ऐसा करना बंद कर देना चाहिए. जब आप ऐसा करते तो आपके बच्चे स्कूल जाने से कतराते हैं. तुलना करने की जगह पर आपको उनकी तारीफ करनी चाहिए और स्कूल जाने के लिए उन्हें मोटिवेट करना चाहिए. अगर आपके बच्चे स्कूल जाते समय नखरा कर रहे हैं तो आपको उनकी फेवरेट डिश टिफिन में पैक करके देनी चाहिए.
लिमिट में करने दें स्मार्टफोन का इस्तेमाल
आज के समय में सिर्फ पैरेंट्स ही नहीं बल्कि बच्चों को भी स्मार्टफोन की आदत लग चुकी है. इसके पीछे एक मुख्य कारण यह भी है कि जब भी बच्चा जिद करता है तो पैरेंट्स खुद उसके हाथों में स्मार्टफोन थमा देते हैं. अगर आपके बच्चे स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर भी रहे हैं तो आपको इस बात का ख्याल रखना है कि वह लिमिट में ही उसका इस्तेमाल करें. अगर आपका बच्चा स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहा है तो उसे पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी चीजें ही देखने की अनुमति दें.
होमवर्क हो चुका हो पूरा
कई बार बच्चे स्कूल जाते समय इसलिए भी नखरा करते हैं क्योंकि उन्होंने होमवर्क नहीं किया होता है और वे डरते हैं कि टीचर्स उन्हें फटकार लगाएंगे. अगर आप नहीं चाहते हैं कि ऐसा हो तो आपको एक दिन पहले ही उसे होमवर्क करवा लेनी चाहिए. अगर आपका बच्चा होमवर्क करने से भाग रहा है तो उसे पार्क में लेकर जाएं और उसका मूड बेहतर करने की कोशिश करें.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: कहीं आपका बच्चा भी तो बुरी संगति में तो नहीं है फंसा? इन संकेतों से लगाएं पता