Parenting Tips: अक्सर पैरेंट्स बच्चे की पढ़ाई को लेकर चिंता में रहते हैं. पढ़ाई किसी भी व्यक्ति को सफल बनाने के लिए जरूरी होती है. पढ़ाई को लेकर माता-पिता की ये शिकायत होती है कि बच्चा पढ़ने से दूर भागता है. घर में पढ़ाई का समय होते ही बच्चा किताबों से दूरी बनाने लगता है या कोई बहाना बनाकर पढ़ाई को टाल देता है. आज के टाइम में बहुत से पेरेंट्स इस चुनौती का सामना कर रहे हैं. ऐसे में ये समझना जरूरी है कि बच्चा पढ़ाई से दूर क्यों भागता है. अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. इस आर्टिकल के जरिए जानते बच्चों को पढ़ाई के लिए मोटिवेट करने के तरीके.
छोटे लक्ष्य बनाएं
बच्चे जब पढ़ाई करते हैं तो उनके लिए कुछ टारगेट को सेट करें. टारगेट के साथ काम करने के कारण बच्चा सही दिशा में बढ़ पाएगा. बच्चे के लिए छोटे-छोटे पढ़ाई के लक्ष्य तय करने में मदद करें. इससे बच्चा जब इन लक्ष्यों को पूरा कर लेगा तब उसे आत्मविश्वास महसूस होगा. ये उसे आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
यह भी पढ़ें– Parenting Tips: बच्चों के सुनहरे भविष्य की चाबी है पैरेंट्स के ये तरीके, अपनाएं ये आदतें
खेल के जरिए पढ़ाई करें
बच्चों के लिए पढ़ाई को इंटरेस्टिंग बनाएं. इसके लिए आप गेम की मदद ले सकते हैं. छोटे बच्चों के लिए खासकर गेम बेस्ड लर्निंग बेहद असरदार होती है. आप क्विज, पजल की मदद से पढ़ाई को रोचक बनाएं. आप स्टोरी टेलिंग के माध्यम से भी पढ़ाई को इंटरेस्टिंग बना सकते हैं.
सकारात्मक बातचीत करें
अक्सर पैरेंट्स बच्चे की गलती या कमियों के ऊपर उसे डांटते हैं. बच्चे को डांटने के बजाय उसके साथ बात करें कि आखिर परेशानी क्या है? बच्चे की बात को ध्यान से सुनें. जब भी बच्चा काम करने की कोशिश करे तो आप उसकी तारीफ करें. ये बच्चे को पढ़ाई के लिए मोटिवेट करेगा.
रूटीन में इस बात का ध्यान रखें
पढ़ाई के लिए एक रूटीन बनाएं और जब बच्चे की पढ़ने के माहौल को अच्छा और पॉजिटिव रखें. पढ़ाई के बीच में छोटे-छोटे ब्रेक भी बच्चे को दें.
यह भी पढ़ें– Parenting Tips: अब डांट से नहीं, इन टिप्स से बच्चों की आदतों को सुधारें
यह भी पढ़ें– Parenting Tips: सभी करेंगे बच्चे की तारीफ, परवरिश में नहीं भूलें ये अहम बातें