Parenting Tips: पहली बार जब घर पर बच्चे का जन्म होता है तो ऐसे में पूरे परिवार में खुशियों की लहर दौड़ जाती है. खासकर माता-पिता के लिए यह पल किसी जादू से कम नहीं होता. यह एक ऐसा अनुभव है जो अपने साथ कई तरह के रोमांच और कई तरह की चुनौतियां और जिम्मेदारियां भी लेकर आता है. इन्हीं चुनौतियों में से एक है रात को बच्चे का बार-बार रोना. जब बच्चा रात को बार-बार उठकर रोता है तो नए माता-पिता को यह समझ में नहीं आता है कि आखिर इसके पीछे कारण क्या है? क्यों बच्चा बार-बार उठकर रो रहा है. पैरेंट्स इसी असमंजस में रह जाते हैं कि क्या बच्चा भूखा है या फिर उसे कोई और तकलीफ हो रही है. ऐसे में अगर आपका बच्चा भी बार-बार रोता है और आपको उसके पीछे का कारण समझ में नहीं आता तो यह आर्टिकल आपके काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको रात को बच्चे के बार-बार रोने के पीछे के चौंकाने वाले कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.
भूख लगना भी हो सकता है कारण
अगर आपका बच्चा रात को बार-बार उठकर रो रहा है तो हो सकता है उसे भूख लगी हो या फिर उसका पेट सही से न भरा हो. अगर आप पहली बार मां बनी हैं तो आपको बता दें आपके बच्चे को हर तीन घंटे में दूध की जरूरत होती है. ऐसे में अगर उसका पेट सही से भरा न हो तो भी वह बार-बार उठकर रोने लग जाता है. कई बार भूख लगने के कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं जैसे कि मुंह का चलते रहना या फिर उंगलियों को मुंह में लेना.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: क्या होगा जब आप अपने बच्चों को पहनाने लगेंगे चांदी? जानें चौंकाने वाले फायदे
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: कहीं आपका बच्चा भी तो बुरी संगति में तो नहीं है फंसा? इन संकेतों से लगाएं पता
डायपर का गीला होना या फिर रैशेज होना
अगर आपका बच्चा बार-बार उठकर रो रहा है तो उसके पीछे यह भी कारण हो सकता है कि उसका डायपर गीला हो या फिर उसे खुजली या फिर रैशेज की समस्या हो रही हो. अगर आपका बच्चा रात को बार-बार रो रहा है तो आपको उसके डायपर को चेक करना चाहिए और अगर कहीं पर रैशेज दिखे तो उसे डॉक्टर के पास भी लेकर जाना चाहिए.
पेट में दर्द या फिर गैस की समस्या
जो छोटे बच्चे या फिर नवजात शिशु होते हैं उनका पेट काफी तेजी से खाली होता है. यह एक मुख्य कारण है कि रात को पेट खाली होने की वजह से उनका पेट दुखता है या फिर उन्हें मरोड़ जैसा अनुभव होता है. वे इस दर्द को बता नहीं पाते हैं जिस वजह से बार-बार रोने लग जाते हैं. अगर आपके बच्चे का चेहरा रात को रट समय लाल हो जाए या फिर वह अपनी टांगें मोड़ लें तो समझ जाएं कि उनके पेट में दर्द हो रहा है.
नींद में बुरे सपने आना
अगर आपके बच्चे की उम्र 3 महीने से ज्यादा है और वह बार-बार नींद से जागकर रो रहा है तो उसके पीछे यह कारण भी हो सकता है कि उसे डरावने सपने आए हों और वह डर गया हो. अगर आपका बच्चा आंखें बंद करके रो रहा है या फिर गोद में लेने के बाद तुरंत शांत हो जाए तो समझ जाएं कि सोते हुए उन्होंने कोई डरावना सपना देखा है.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: हर सुबह स्कूल जाने के लिए खुद उठकर तैयार होगा आपका बच्चा, पेरेंट्स को नहीं करनी पड़ेगी मेहनत