27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hairstyles For Eid: ईद पर चांद की तरह खूबसूरत दिखने के लिए ये 5 हेयरस्टाइल हैं आपके लिए परफेक्ट

Hairstyles For Eid: एक अच्छा हेअरस्टाइल आपके लुक को कम्प्लीट करने के साथ ही आपकी खूबसूरती को भी बढ़ाता है. इसलिए यह बहुत जरुरी है की इस खास दिन पर एक खूबसूरत सा हेअरस्टाइल बनाएं. इसके लिए हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे हेयरस्टाइल जो आपको ईद के दिन चांद की तरह खूबसूरत बनाने के लिए परफेक्ट होंगे.

Hairstyles For Eid: रमजान का महीना खत्म होते ही ईद का खास त्योहार आने वाला है. इस खास दिन पर, हर कोई अच्छे से तैयार होकर अपने परिवार वालों और दोस्तों को गले मिलकर ईद की बधाई देता है. ऐसे में महिलाओं के लिए आउटफिट्स के साथ ही हेयरस्टाइल भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. एक अच्छा हेअरस्टाइल आपके लुक को कम्प्लीट करने के साथ ही आपकी खूबसूरती को भी बढ़ाता है. इसलिए यह बहुत जरुरी है की इस खास दिन पर एक खूबसूरत सा हेअरस्टाइल बनाएं. इसके लिए हम आपके लिए लाएं हैं कुछ ऐसे हेयरस्टाइल जो आपको ईद के दिन चांद की तरह खूबसूरत बनाने के लिए परफेक्ट होंगे.

वॉटरफॉल हेयरस्टाइल

Untitled Design 2025 03 19T114322.421
Hairstyles for eid: ईद पर चांद की तरह खूबसूरत दिखने के लिए ये 5 हेयरस्टाइल हैं आपके लिए परफेक्ट 7

ईद के दिन ट्रेडिशनल वियर के साथ आप यह हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं. यह देखने में जितना खूबसूरत होता है, उतना ही बनाने में भी आसान होता है. वॉटरफॉल हेयरस्टाइल में आप बालों को नीचे से कर्ल्स भी कर सकती हैं. अगर आपके बाल लम्बे हैं तो आप इसे ईद पर जरूर ट्राई करें.

लूज प्लेट

Untitled Design 2025 03 19T114710.927
Hairstyles for eid: ईद पर चांद की तरह खूबसूरत दिखने के लिए ये 5 हेयरस्टाइल हैं आपके लिए परफेक्ट 8

इस तरह के लूज प्लेट आपको बहुत खूबसूरत लुक देते हैं. ऐसे हेयरस्टाइल आजकल बहुत ट्रेंड में हैं और काफी पसंद किए जा रहे हैं. इस हेयरस्टाइल को आप ईद के दिन ट्रेडिशनल सूट, या शरारा के साथ वियर के साथ ट्राई कर सकती हैं और अपने लुक को और भी खास बना सकती हैं.

साइड बन

Untitled Design 2025 03 19T115027.592
Hairstyles for eid: ईद पर चांद की तरह खूबसूरत दिखने के लिए ये 5 हेयरस्टाइल हैं आपके लिए परफेक्ट 9


आजकल ऐसे साइड बन बहुत फैशनेबल और मॉडर्न लुक देते हैं. त्योहार हो या पार्टी का मौका, ये बन आपको कंफर्टेबल फील कराने के साथ ही रॉयल लुक देते हैं. इस हेयरस्टाइल के साथ आप फ्लावर वाले बन क्लिप्स या  ज्वेलरी हेयर पिन्स भी लगाकर अपने लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं.

हाफ पोनी

Untitled Design 2025 03 19T115407.956
Hairstyles for eid: ईद पर चांद की तरह खूबसूरत दिखने के लिए ये 5 हेयरस्टाइल हैं आपके लिए परफेक्ट 10

हाफ पोनी अगर आप कुछ यूनिक और खूबसूरत हेयरस्टाइल ट्राई करना चाहती हैं तो आप हाफ बालों से पोनी बनाकर एक आकर्षक लुक पा सकती हैं. यह हेयरस्टाइल ईद के दिन ट्रेडिशनल वियर के साथ बहुत अच्छा लगता है और आपको एक परफेक्ट लुक देता है.

क्राउन ब्रेड

Untitled Design 2025 03 19T122723.257
Hairstyles for eid: ईद पर चांद की तरह खूबसूरत दिखने के लिए ये 5 हेयरस्टाइल हैं आपके लिए परफेक्ट 11

इस हेयरस्टाइल में बालों को ऊपर से ब्रैड में बांधा जाता है और फिर उसे सिर के ऊपर से गुजारा जाता है, जिससे यह एक क्राउन की तरह दिखता है. इस हेयरस्टाइल को और भी आकर्षक बनाने के लिए, आप अपने बालों को फूलों या ज्वेलरी से सजा सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Hania Amir Inspired Eid Outfits: हानिया आमिर के ये पाकिस्तानी आउटफिट्स हैं ईद के लिए बेस्ट, देखें यहां

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
A lifestyle writer currently interning with Prabhat Khabar. Love writing stories that reflect real life from wellness and self-care to fashion everyday experiences.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel