23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीरियड्स की भारी ब्लीडिंग को कहना है अलविदा तो आजमाएं ये 6 देसी नुस्खे, मिनटों में मिलेगी राहत

Period Care Tips: अत्यधिक पीरियड्स ब्लीडिंग से हैं परेशान? जानिए मेथी, धनिया, दालचीनी और अनार जैसे असरदार घरेलू नुस्खों से राहत पाने के उपाय.

Period Care Tips, Menstrual health tips: महिलाओं के जीवन में पीरियड्स आना सामान्य बात है, लेकिन जब यह अत्यधिक रक्तस्राव (हेवी ब्लीडिंग) का रूप ले ले तो यह चिंता का विषय बन सकता है. इससे शरीर में कमजोरी, चक्कर आना, थकावट और मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है. हालांकि अगर समस्या बहुत गंभीर है तो डॉक्टर से सलाह जरूरी है, लेकिन कई बार कुछ घरेलू उपाय अपनाकर भी इस परेशानी को काफी हद तक कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे असरदार घरेलू नुस्खों के बारे में जो हेवी पीरियड्स में राहत दिला सकते हैं.

मेथी के बीज (Fenugreek Seeds)

मेथी के बीज में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं. यह पीरियड्स के दौरान अत्यधिक ब्लीडिंग को नियंत्रित करने में मदद करते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल

  • एक चम्मच मेथी बीज को रातभर पानी में भिगो दें.
  • सुबह इसे छानकर खाली पेट पियें.
  • नियमित 3-4 दिन तक इसका सेवन करें.

Also Read: हनीमून के लिए कर रहे प्लान तो जरूर आए यहां, बेहद कम बजट में लक्षद्वीप जैसा आएगा फील

धनिया के बीज (Coriander Seeds)

धनिया बीज आयुर्वेद में ब्लीडिंग रोकने वाले तत्व के रूप में जाना जाता है.

कैसे करें इस्तेमाल

  • एक चम्मच धनिया के बीज को 2 कप पानी में उबालें, जब तक कि पानी आधा न हो जाए.
  • इसमें स्वादानुसार शहद मिलाएं और दिन में दो बार पियें.

तिल और गुड़ (Sesame & Jaggery)

तिल गर्म तासीर वाला होता है और यह यूटरस की मांसपेशियों को शांत करता है

कैसे करें इस्तेमाल

  • एक चम्मच भुने तिल के साथ गुड़ खाएं
  • दिन में एक बार सेवन करें, खासकर पीरियड्स से 3-4 दिन पहले इसे शुरू करें.

दालचीनी (Cinnamon)

दालचीनी में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व यूटेरिन ब्लीडिंग को नियंत्रित करने में सहायक होते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल

  • आधा चम्मच दालचीनी पाउडर को एक कप गर्म पानी में डालकर चाय की तरह पियें.
  • दिन में दो बार इसका सेवन करें.

एलोवेरा जूस

एलोवेरा हार्मोन बैलेंस करने में मदद करता है और ब्लीडिंग को कंट्रोल करता है.

कैसे करें इस्तेमाल

1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जूस को पानी में मिलाकर खाली पेट पियें. हालांकि यह नुस्खा केवल माइल्ड ब्लीडिंग के लिए ही उपयुक्त है.

अनार का जूस (Pomegranate Juice)

अनार आयरन से भरपूर होता है और यह शरीर में रक्त की कमी को दूर करता है. यह ब्लीडिंग को कंट्रोल करने में भी सहायक हो सकता है.

कैसे करें इस्तेमाल

  • ताजा अनार का जूस दिन में एक या दो बार पियें.

ऐसी स्थिति में तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क

यदि अत्यधिक ब्लीडिंग लगातार कई महीनों तक बनी रहे या पीरियड्स के दौरान बड़ी मात्रा में ब्लड क्लॉट्स (खून के थक्के) निकलते हैं, तो ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें. क्योंकि यह हार्मोनल असंतुलन, थायरॉइड या फाइब्रॉइड्स जैसी समस्याओं का संकेत भी हो सकता है.

Also Read: जिंदगी में है परेशानी ही परेशानी तो ओशो के ये 7 विचार आज ही करें फॉलो, हंसते हुए जिएंगे आगे का जीवन

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel