Prediction By Birth Time : जन्म का समय व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है और यह असर व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों, नक्षत्रों और अन्य ज्योतिषीय तत्वों के आधार पर साफ देखा जा सकता है. ग्रहों की स्थिति यह निर्धारित करती है कि व्यक्ति का व्यक्तित्व, स्वभाव और भविष्य कैसा होगा.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्म के समय के ग्रहों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन में उतार और चढ़ाव के साथ ही सफलता के राज को खोलता है.
सूर्योदय से लेकर सुबह 9 बजे तक का समय
प्रथम प्रहर जो सूर्योदय से लेकर सुबह 9 बजे तक का समय होता है खासतौर पर शुभ माना जाता है. इस समय जन्मे व्यक्तियों का दिमाग तेज और सत्य के प्रति गहरी निष्ठा रखने वाला होता है. ये लोग किसी भी कार्य में दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास से सफलता प्राप्त करते हैं. यह समय उनके जीवन में सुख-समृद्धि और यश लेकर आता है. हालांकि शुरुआती जीवन में स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं लेकिन जल्दी ही ये इन समस्याओं को पार कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं.
सुबह 9 से 12 बजे तक का समय
सुबह 9 से 12 बजे तक का समय होता है. इस समय में जन्मे लोग एक अलग व्यक्तित्व के मालिक होते हैं. इस समय को “मद्यान्ह” कहा जाता है. इस समय जन्मे लोग अक्सर राजनीति और प्रशासनिक कार्यों में सफलता प्राप्त करते हैं. इनमें नेतृत्व करने की अद्भुत क्षमता होती है और जीवन में इन्हें यश, प्रतिष्ठा और धन की कोई कमी नहीं होती. दूसरे प्रहर में जन्मे लोग समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में ऊंची सफलता के शिखर तक पहुंचते हैं.
Also Read : Numerology: इस मूलांक के लोग होते है रहस्यमयी, सफलता चूमती है इनके कदम
तीसरे पहर में जन्मे लोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिन का तीसरा पहर जो दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक होता है. इस समय जन्मे लोग कुछ अलग तरह के व्यक्तित्व के मालिक होते हैं. तीसरे पहर में जन्मे लोग आमतौर पर बुद्धिमान और विश्लेषणात्मक होते हैं. इनका दिमाग गहरे विचार और समस्याओं के समाधान के लिए तैयार रहता है. वे किसी भी स्थिति को शांत और विवेकपूर्ण तरीके से हल करते हैं.
Also Read : Numbers For Success: हथेली पर लिखें इन अंकों को, झट से मिलेगी नौकरी और सफलता
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.