Priyanka Chopra Birthday: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका जितनी एक्टिंग में माहिर हैं, उतनी ही खूबसूरती में भी लोगों की इंस्पिरेशन बन चुकी हैं. आज यह एक्ट्रेस अपना 43 साल की हो गयी हैं. बहुत सारे लोग उनकी ब्यूटी का सिक्रेट्स जानना चाहते हैं, खासकर फैंस उनके फैंस. लोग ये जानना चाहते हैं 43 साल की उम्र में कैसे उनका चेहरा किसी यंग एक्ट्रेस की दमकता है. आज हम उनके इसी सिक्रेट्स से पर्दा उठाएंगे.
प्रियंका चोपड़ा का देसी फेस मास्क फॉर्मूला
अगर आपको लगता है कि प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती का राज महंगे प्रोडक्ट्स में छिपा है तो आप गलत हैं. वहअपनी स्किन के लिए महंगे प्रोडक्ट्स पर नहीं बल्कि घर की रसोई में मिलने वाली चीजों पर भरोसा करती हैं. उन्होंने एक बार वीडियो के जरिए फैंस से अपना DIY फेस मास्क शेयर किया था, जो पूरी तरह नेचुरल चीजों से बनता है. आईये जानते हैं इस मास्क में क्या क्या शामिल हैं.
Also Read: इस हरियाली तीज सिर्फ आप ही छाये रहेंगे, ट्राय करें यह 5 ट्रेंडिंग लहंगा डिजाइन

- बेसन
- हल्दी
- दही
- नींबू का रस
- गुलाब जल
ये सारे इंग्रेडिएंट्स स्किन को डीप क्लीन करने के साथ-साथ उसे नेचुरली ब्राइट भी बनाते हैं. बेसन डेड स्किन हटाता है जबकि हल्दी एंटीबैक्टीरियल है. दही और नींबू स्किन को टोन करते हैं.

मेकअप रिमूवर नहीं, नारियल तेल है राज
प्रियंका का मानना है कि स्किन को साफ और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए महंगे मेकअप रिमूवर की जरूरत नहीं होती. वो खुद नारियल तेल से अपने चेहरे की हल्की मसाज करके मेकअप हटाती हैं. इससे स्किन मॉइश्चराइज भी रहती है और किसी तरह का केमिकल भी नहीं लगता.

LED लाइट थेरेपी भी है रूटीन का हिस्सा
ट्रडिशनल रेमेडीज के साथ-साथ प्रियंका मॉडर्न स्किन केयर टेक्नोलॉजी को भी अपनाती हैं. हाल ही में उन्होंने Current Body LED Light Therapy Face Mask का इस्तेमाल शुरू किया है, जिसकी एक झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी दिखाई थी.
फिटनेस और मेकअप टिप्स दोनों करती है शेयर
प्रियंका सिर्फ स्किन ही नहीं, फिटनेस और मेकअप टिप्स भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनका मानना है कि इंसान की ब्यूटी सिर्फ बाहर से नहीं, बल्कि अंदर से भी झलकना चाहिए और यही बात उनकी लाइफस्टाइल में साफ झलकती है.