Pumpkin Seeds Benefits: खराब लाइफ स्टाइल की वजह से आजकल इंसान बहुत जल्द कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो जा रहा है. दिल की बीमारी के साथ साथ हाई ब्लड प्रेशर और यौन संबंधित बीमारी कॉमन हो चुकी है. इन बीमारियों के जोखिम से बचने के लिए कई मार्केट में कई तरह की दवाईयां भी आ चुकी हैं. लेकिन इन दवाईओं के ज्यादा इस्तेमाल से साइड इफेक्टक्ट्स का भी खतरा बना रहता है. लेकिन हमारे इर्द गिर्द कई फल सब्जियां उपलब्ध है जो इन समस्याओं से निजात दिला सकता है. इन्हीं में से एक है कद्दू के बीज. जी हां, कद्दू के बीज (Pumpkin Seeds) को सुपरफूड माना जाता है, क्योंकि इसमें मौजूद पोषक तत्व कई गंभीर बीमारियों से बचाव में मदद करते हैं.
कद्दू के बीज में छिपे हैं ये पोषक तत्व
कद्दू के बीज में प्रोटीन, फाइबर, आयरन, जिंक, मैग्नीशियम, पोटेशियम और ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं. इन्हें रोजाना सीमित मात्रा में खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं.
Also Read: Tikki Burger: फास्ट फूड में देसी ट्विस्ट, इस तरह बच्चों के लिए बनाएं उनकी फेवरेट टिक्की बर्गर
कद्दू के बीज खाने के फायदे
दिल की सेहत में सुधार
कद्दू के बीज में मौजूद मैग्नीशियम और हेल्दी फैट्स ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने और कोलेस्ट्रॉल घटाने में मदद करते हैं, जिससे हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है.
नींद में सुधार
कद्दू के बीजों में ट्रिप्टोफैन नामक अमीनो एसिड पाया जाता है जो नींद को बेहतर बनाता है. यह खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें अनिद्रा की समस्या है.
यौन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे पुरुषों के लिए लाभकारी (Pumpkin Seeds Benefits for men)
कद्दू के बीज में जिंक की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि की कार्यक्षमता बेहतर करने में मदद करता है. इसके अलावा स्पर्म क्वालिटी और स्पर्म काउंट को बढ़ाता है.
प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है (Superfood For Immunity)
कद्दू के बीज में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिंस इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं, जिससे वायरल और मौसमी बीमारियों से लड़ने की ताकत बढ़ती है.
ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है
डायबिटीज के मरीजों के लिए कद्दू के बीज बेहद फायदेमंद हो सकते हैं. इसमें मौजूद फाइबर और हेल्दी फैट्स ब्लड शुगर लेवल को स्थिर रखने में मदद करते हैं.
बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद
कद्दू के बीजों में पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन ई त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं और बालों को झड़ने से रोकते हैं.
Also Read: Lipstick Shades For Dusky Skin: अगर आपका रंग है सांवला तो यह लिपस्टिक कलर आपके लिये होंगे बेस्ट
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.