Quick Moongfali Chikki Recipe: कभी ऐसा होता है कि कुछ मीठा और कुरकुरा खाने का मन करता है लेकिन रसोई में ज़्यादा समय बिताने का मूड नहीं होता है. तो चिंता छोड़िए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं क्रिस्पी मूंगफली चिक्की की एक ऐसी लाजवाब रेसिपी जिसे बनाना बेहद आसान है. यह स्वादिष्ट चिक्की न सिर्फ आपकी मीठे की क्रेविंग को शांत करेगी बल्कि इसमें मौजूद मूंगफली के गुण आपको ऊर्जा भी देंगे. चलिए जानते हैं झटपट बनने वाली इस टेस्टी और कुरकुरी चिक्की की आसान रेसिपी.
सामग्री
- 1 कप भुनी हुई मूंगफली (छिली हुई)
- 3/4 कप गुड़ (कटा हुआ या कसा हुआ)
- 1/2 टीस्पून घी
- 1–2 टीस्पून पानी
बनाने की विधि
- भुनी हुई मूंगफली को हल्का-सा दबाकर दो हिस्सों में तोड़ लें.
- इससे चिक्की खाते समय अच्छा क्रंच मिलेगा.
- अब एक कड़ाही में घी गर्म करें और उसमें गुड़ डालें.
- गुड़ को मध्यम आंच पर तब तक पकाएं जब तक वह पिघलकर झागदार न हो जाए.
- गुड़ की एक बूंद ठंडे पानी में डालकर टेस्ट करें. अगर वह टकराने पर टूट जाए तो गुड़ तैयार है.
- अब उसमें मूंगफली डालें और जल्दी से मिक्स करें. तुरंत गैस बंद कर दें.
- मिश्रण को ग्रीस की हुई थाली या बेलन पर फैलाएं.
- बेलन से चिक्की को समतल करें और मनचाहे आकार में काट लें.
- ठंडा होने पर टुकड़ों में तोड़ लें और एयर टाइट डिब्बे में रखें.
Also Read : Jaggery Kheer Recipe: चीनी छोड़िए गुड़ अपनाइए,बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी गुड़ की खीर
Also Read : Instant Rice Flour Dosa Recipe: बस 5 मिनट में ऐसे बनाएं कुरकुरे और स्वादिष्ट चावल के आटे के डोसे
Also Read : Moringa Paratha Recipe: सहजन के पत्तों से बनाएं टेस्टी और हेल्दी पराठा,नोट करें रेसिपी
Also Read : Leftover Rice Recipes: बचे हुए चावल से बनाएं क्रिस्पी कटलेट्स,कुछ मिनटों में होगा तैयार
Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार