23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक ही तरह का नाश्ता करके हो गये हैं बोर, ट्राई करें सुपरहेल्दी रागी अप्पे, मात्र आधे घंटे में हो जाएगा तैयार

Ragi Appe Recipe: अगर आप भी रोज-रोज एक जैसा नाश्ता खाकर हो गए हैं बोर, तो अब वक्त है बदलाव का! सिर्फ 30 मिनट में बनने वाला 'रागी अप्पे' एक हेल्दी और टेस्टी विकल्प है, जो वजन घटाने में मदद करता है और डायबिटीज वालों के लिए भी फायदेमंद है. फाइबर, आयरन और कैल्शियम से भरपूर ये साउथ इंडियन रेसिपी बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबकी पसंद बन जाएगी. जानिए इसकी आसान रेसिपी और बनाइए अपने नाश्ते को सुपरहेल्दी और सुपरटेस्टी.

Ragi Appe Recipe: शुगर, वजन बढ़ना आज के जिंदगी में आ हो चला है. हेल्दी भोजन करना भी आज के समय में किसी चैलेंज से कम नहीं है. लेकिन हेल्दी और स्वादिष्ट खाने की बात जब भी आती है तो आपके सामने ऑप्शन ही बहुत कम बचता है. मजबूरन लोग रोजाना एक ही तरह के नाश्ते खा खाकर बोर हो जाते हैं. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि आप घर पर ही एक ऐसा हेल्दी स्नैक बना सकते हैं जो न सिर्फ पौष्टिक है, बल्कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबकी पसंद बन सकता है? तो आप सुनकर चौंक जाएंगे.

रागी अप्पे वजन कम करने में भी मददगार है

हम बात कर रहे हैं “रागी अप्पे” की. ये दक्षिण भारत की एक पारंपरिक रेसिपी है, जो अब हेल्थ कॉन्शियस लोगों के बीच ट्रेंड कर रही है. रागी यानी फिंगर मिलेट, आयरन, फाइबर और कैल्शियम का भंडार होता है और वजन कम करने में भी मदद करता है. खास बात ये है कि मात्र 30 से 35 मिनट में बनकर तैयार हो जाता है.

Also Read: Aloo Do Pyaza Recipe: इतनी टेस्टी सब्जी आपने पहले नहीं खाई होगी, खास मौके पर जरूर ट्राई करें

रागी अप्पे बनाने की सामग्री

  • रागी का आटा- 1 कप
  • सूजी (रवा)- 1/2 कप
  • दही- 1/2 कप
  • बारीक कटी प्याज- 1
  • हरी मिर्च- 1 (बारीक कटी)
  • कद्दूकस की हुई गाजर- 1/2 कप
  • कटा हुआ धनिया- 2 टेबलस्पून
  • नमक- स्वादानुसार
  • राई और करी पत्ता- तड़के के लिए
  • थोड़ा सा पानी
  • अप्पे पैन / इडली मोल्ड

कैसे कर सकते हैं तैयार

  • एक बाउल में रागी का आटा, सूजी, दही और थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार करें. फिर इसे 15-20 मिनट के लिए ढककर रख दें.
  • अब इसमें प्याज, गाजर, हरी मिर्च, धनिया और नमक डालें. चाहें तो बारीक कटे टमाटर भी डाल सकते हैं.
  • एक छोटे पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करके राई और करी पत्ता का तड़का बना लें और बैटर में मिलाएं.
  • अप्पे पैन को हल्का सा ग्रीस करें और हर खाने में थोड़ा-थोड़ा बैटर डालें. अब इसे ढककर मीडियम आंच पर 3-4 मिनट पकाएं. फिर पलटकर दूसरी तरफ भी सेकें.
  • जब दोनों तरफ से हल्के ब्राउन हो जाएं समझ लीजिए आपका अप्पे तैयार है.

Also Read: Vegetable Oats Cutlet Recipe: कम तेल और मेहनत में बनाएं टेस्टी और हेल्दी वेजिटेबल ओट्स कटलेट, ये रही सबसे आसान रेसिपी

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel