23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raksha Bandhan 2024: ट्रेंड में है ये राखियां डिजाइन, भाई की कलाई दिखेगी सबसे अलग

Raksha Bandhan 2024: यहां आपको कुछ ऐसी राखी डिजाइन के बारे में बताया जा रहा है, जो इस साल ट्रेंड में हैं और जब आप अपने भाई की कलाई पर बांधेंगी तो सबकी नजरें टिकी रहेंगी.

Raksha Bandhan 2024: 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है, जिसकी तैयारियां भाई-बहनों ने शुरू कर दी हैं. बाजार सज चुके हैं और राखी की दुकानों में एक से बढ़कर एक खूबसूरत राखी डिजाइन का कलेक्शन दिखने लगा है. रक्षाबंधन के लिए खरीदारी भी शुरू हो गई है. भाई-बहन त्योहार के लिए नए कपड़ों से लेकर गिफ्ट तक की खरीदारी में जुट गए हैं. ऐसे में बहनें अपने भाइयों की कलाई के लिए सबसे अच्छी राखी की तलाश में हैं.

बहन चाहती है कि उसके भाई की कलाई पर सबसे खूबसूरत और अलग राखी बंधे, जो टिकाऊ हो यानी जिसे वह लंबे समय तक पहन सके, साथ ही भाई की राखी पर सबकी नजर रहे. यहां आपको कुछ ऐसी राखी डिजाइन के बारे में बताया जा रहा है, जो इस साल ट्रेंड में हैं और जब आप अपने भाई की कलाई पर बांधेंगी तो सबकी नजरें टिकी रहेंगी.

Istockphoto 181629310 612X612 1
Raksha bandhan

रुद्रा राखी

अगर आपका भाई रुद्राक्ष पहनता है, तो बाजार में रुद्राक्ष राखी हमेशा ट्रेंड में रहती है. आप भाई को जिस तरह का रुद्राक्ष सूट करे, उसके हिसाब से राखी खरीद सकते हैं. रुद्राक्ष की क्वालिटी चेक करवा लें या किसी भरोसेमंद दुकान से खरीदें. रुद्राक्ष वाली राखी भाई की कलाई पर हमेशा बांधी जा सकती है.

New Project 2024 08 03T171117.780
Raksha bandhan 2024: ट्रेंड में है ये राखियां डिजाइन, भाई की कलाई दिखेगी सबसे अलग 7

Also Read: Baby Girl names: गूगल पर सबसे अधिक सर्च किए जाते हैं N अक्षर के...

Also Read: Astro Tips: पैर के तलवों की बनावट और रेखाओं में…

कस्टमाइज्ड राखी


इन दिनों कस्टमाइज्ड राखी का चलन है. आप इस तरह की राखी ऑर्डर पर बनवा सकते हैं. इसमें आप भाई की तस्वीर या भाई-बहन की छोटी तस्वीर, भाई का नाम, पेट का नाम या कुछ खास बनवा सकते हैं. भाई जब भी इस राखी को अपने हाथों पर देखेंगे, तो उसके चेहरे पर मुस्कान के साथ आपको याद करेंगे. बेफिक्र रहें, कस्टमाइज्ड राखी ज्यादा महंगी नहीं होती. आप पांच सौ से 1000 रुपये के बीच कस्टमाइज्ड राखी तैयार कर सकते हैं.

Istockphoto 1266465881 612X612 1
Rakshabandhan

चांदी राखी


चांदी की राखी आपके भाई की कलाई पर चमकेगी. कई सर्राफा व्यापारी रक्षाबंधन के मौके पर अलग-अलग डिजाइन की चांदी की राखी तैयार करते हैं. इसके अलावा ऑफलाइन स्टोर पर भी चांदी की राखी मिल सकती है. आप चांदी की चेन के साथ चांदी के ब्रेसलेट स्टाइल चांदी की राखी खरीद सकते हैं. इसके अलावा बाजार में रक्षा सूत्र में चांदी की पेंडेंट वाली राखी भी मिलती है, जो ज्यादा महंगी नहीं होती. इस तरह की राखी डिजाइन भी मेरे भाई को पसंद आएगी.

Also Read: Happy Friendship Day 2024: यार की है यारी निभानी… दोस्तों के…

Istockphoto 1166502534 612X612 1
Rakhi

Also Read: Chanakya Niti: शादी करने से पहले जान लें लड़की के बारे…

भगवान वाली राखी डिजाइन


बाजार भगवान के साथ भगवान से भरा पड़ा है. गणेश जी, शिवजी, कृष्ण जी, डमरू, त्रिशूल, हनुमान जी, मोरपंख या ओम लिखी राखियां आसानी से मिल जाती हैं, जिनमें कई डिजाइन और विकल्प होते हैं. रक्षा सूत्र के साथ भगवान भाई का हमेशा साथ रहे, इस विश्वास के साथ आप दिव्य राखी डिजाइन भाई खरीद सकते हैं.

Istockphoto 1166848435 612X612 1
Beautiful hand crafted rakhi held by a women.

Trending Video

Bimla Kumari
Bimla Kumari
I Bimla Kumari have been associated with journalism for the last 7 years. During this period, I have worked in digital media at Kashish News Ranchi, News 11 Bharat Ranchi and ETV Hyderabad. Currently, I work on education, lifestyle and religious news in digital media in Prabhat Khabar. Apart from this, I also do reporting with voice over and anchoring.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel