Raksha Bandhan Mehndi Design: रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि भाई-बहन के अटूट रिश्ते का जश्न है. इस खास दिन पर अगर आप कुछ अलग करना चाहती हैं तो क्यों न इस बार भाई के नाम की मेहंदी लगाकर अपना प्यार जताएं.

यह न सिर्फ ट्रेंडिंग है बल्कि आपके रिश्ते को और भी खास बना देगा. आइए जानते हैं कुछ सुंदर और आसान मेहंदी डिजाइन जो इस रक्षाबंधन को यादगार बना देंगी.

फूलों की बेलें : अक्षर को (जैसे ‘A’, ‘M’, ‘R’) घुमावदार बेलों या फूलों के मोटिफ में बुनें. यह पत्ती, पंखुड़ी का हिस्सा हो सकता है या बेल के वक्रों द्वारा ही बन सकता है.

जाली का काम : यदि आप जटिल जाली या नेट पैटर्न बना रहे हैं तो आप अक्षरों को सूक्ष्मता से जाली के गैप या किनारों के भीतर बना सकते हैं.

केंद्रीय डिजाइन: अक्षर को हथेली या हाथ के पिछले हिस्से पर एक गोलाकार मंडला, एक बड़े फूल, या एक ज्यामितीय पैटर्न के केंद्र में रखें. यह इसे एक मुख्य आकर्षण बनाता है.

कलाई बैंड : कलाई के चारों ओर एक कंगन-शैली के डिजाइन में अक्षर को शामिल करें. आप इसे छोटे डॉट्स, लाइनों या छोटे फूलों से घेर सकते हैं.


Also Read : Valentine Day Mehndi Design: प्यार के मौसम में मेहंदी का यह खूबसूरत लुक आपके प्यार को और भी बना देगा खास