Relationship Tips: लड़ाई होना किसी भी रिश्ते में आम बात है, लेकिन अगर लड़ाई के बाद लंबे समय तक बात बंद हो जाए, तो रिश्ता धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगता है. ऐसे में पहल कौन करे, क्या कहे और कैसे चीजें वापस ठीक करें, ये सवाल परेशान करते हैं. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ छोटे लेकिन असरदार तरीकों से आप फिर से अपने पार्टनर से दिल से जुड़ सकते हैं. आइए जानें वो 5 स्मार्ट ट्रिक्स जो लड़ाई के बाद आपकी बॉन्डिंग फिर से स्ट्रॉन्ग बना सकती हैं.
Relationship Tips: इगो छोड़कर पहल करें
अक्सर लड़ाई के बाद दोनों सोचते हैं कि सामने वाला पहले माफी मांगे. लेकिन अगर आप अपने रिश्ते को बचाना चाहते हैं, तो इगो को साइड करें और सबसे पहले आप ही बातचीत की शुरुआत करें.एक छोटा सा मैसेज या कॉल, रिश्ता फिर से जोड़ सकता है.
Relationship Tips: ‘सॉरी’ कहने से रिश्ता छोटा नहीं होता
माफी मांगना कमजोरी नहीं, समझदारी होती है. अगर आपकी गलती है, तो बिना झिझक माफी मांगिए. और अगर गलती सामने वाले की भी है, तब भी कहें, “शायद हम दोनों ही थोड़े ज्यादा रिएक्ट कर गए।” इससे बातचीत का रास्ता खुलेगा.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: सच्चे प्यार की पहचान करते हैं ये 7 इशारे, क्या आपने नोटिस किए?
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: रिश्तों की ये 5 सच्चाइयां जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे, क्या आप सही निभा रहे हैं अपना रिश्ता
Relationship Tips: पुरानी अच्छी यादों की बात करें
बातचीत की शुरुआत में लड़ाई की बातें करने से अच्छा है कि कुछ पॉजिटिव यादों को याद करें. जैसे, “याद है जब हम साथ मूवी देखने गए थे, कितना मजा आया था.” इससे माहौल हल्का होता है और दिल फिर से जुड़ने लगता है.
Relationship Tips:एक साथ कुछ समय बिताएं
अगर हो सके तो कहीं बाहर घूमने जाएं, साथ खाना खाएं या बस एक कप चाय के लिए बैठें. साथ में बिताया गया समय पुराने गिले-शिकवे मिटा सकता है. जब आप फेस टू फेस मिलते हैं, तो नाराजगी जल्दी पिघलती है.
ये भी पढ़ें: Relationship Tips: जिस दिन रिश्तों में अपनाए ये 5 रूल्स, उसी दिन बदल जाएगी आपकी लव लाइफ
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.