27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्यार किया तो डरना क्या…खुद से अधिक बड़े उम्र के पार्टनर से हो गया इश्क तो रिश्ते में आने से पहले ध्यान रखें ये 5 बातें

Relationship Tips: क्या उम्र का फर्क दो लोगों के बीच प्यार को कमजोर कर सकता है? आज के दौर में ऐसे कई रिश्ते देखने को मिलते हैं जहां उम्र में 10-15 साल का अंतर होता है, फिर भी वे मजबूत और टिकाऊ होते हैं. जानिए ऐसे रिश्तों में आने वाली चुनौतियां, समाज की सोच और रिश्ते को सफल बनाने के जरूरी टिप्स.

Relationship Tips, Tips For Age Gap Relationship: “प्यार न उम्र देखता है न ही जाति बंधन.” ये किसी फिल्मी की लाइन नहीं है, बल्कि आज के दौर के नयी रिलेशनशिप्स की हकीकत है. प्यार कब, किससे और किस उम्र के शख्स से हो जाए, यह कोई नहीं जानता. आज हमारे समाज में ऐसे उदाहरण भरे पड़े हैं जहां उनका पार्टनर उनसे 12 से 15 साल बड़ा है. लेकिन सवाल उठता है कि क्या ऐसे रिश्ते टिकाऊ होते हैं? ये रिश्ते समाज में क्या असर डालते हैं अगर उम्र का गैप है तो ऐसे रिश्ते को कैसे चलाया जाए?

क्या उम्र में अंतर से रिश्ता कमजोर पड़ता है?

कुछ लोगों का मानना है कि ज्यादा उम्र का अंतर रिश्ते में दूरी ला सकता है. तो कुछ कहते हैं ”बड़ा उम्र का फासला रिश्ते को बैलेंस बनाता है. असल में ये बात रिश्ते में शामिल दोनों लोगों की सोच, समझ और भावनात्मक कनेक्शन पर निर्भर करती है, न कि सिर्फ उम्र पर. बॉलीवुड में भी ऐसे कई कपल्स हैं जिन्होंने लंबा एज गैप होने के बावजूद सफल शादीशुदा जिंदगी जी है. जैसे दिलीप कुमार और सायरा बानो.

Also Read: छोटे लड़कों से क्यों इश्क करने लगी हैं बड़ी उम्र की महिलाएं, मनोविज्ञान ने बताई असली वजह

अगर आपके रिश्ते में भी उम्र का फासला है, तो क्या करें?

लोग क्या कहेंगे… इसे बात को नजरअंदाज करना सीखें

कई बार देखने को मिलता है कि मर्द या औरत में से अगर किसी कपल्स की उम्र का फासला ज्यादा हो तो लोग कई तरह की बातें बनाने लगते हैं. लेकिन अगर बेहतर रिलेशनशिप चाहिए तो इन बातों को नजर अंदाज करना चाहिए. अगर आप दोनों के बीच प्यार, सम्मान और भरोसा है तो बाहरी दुनिया की बातों को खुद पर हावी न होने दें. किसी भी रिश्ते को आपसी समझदारी से चलाया जाता है.

परिवार को समझाएं, न कि छोड़ दें

अगर पार्टनर के उम्र का फासला अधिक होता है तो कई बार घरवाले समाज के दबाव में आकर नाराजगी जाहिर करते हैं. उनकी नाराजगी जायज है. लेकिन उन्हें आप अच्छे से बैठकर समझा सकते हैं. उनकी हर चिंताओं को ध्यान से सुनें और तर्क के साथ उनका जवाब दें. याद रखें हर माता पिता बच्चों की खुशी चाहते हैं. याद रखें समाज को आप इग्नोर कर सकते हैं, लेकिन अपने परिवार को नहीं.

भविष्य पर खुलकर बात करें

अगर आपका पार्टनर आपसे उम्र में ज्यादा बड़ा है तो रिश्ते की शुरुआत में ही अपने भविष्य के बारे में बात कर लें. नहीं तो आगे जाकर इन वजहों से घर में कलह हो सकती है. एक-दूसरे से पूछें कि आप आगे कैसा जीवन चाहते हैं? एक दूसरे की प्राथमिकताएं, करियर, फैमिली प्लानिंग जैसे मुद्दों पर सहमति जरूरू है. भविष्य को लेकर स्पष्टता रिश्ते को और मजबूत बनाती है.

कम्युनिकेशन को कभी न टूटने दें

जब लोग बातें बनाएंगे, तब चुप न रहें, बल्कि अपने साथी से खुलकर बात करें. डाउट्स, डर, असुरक्षा सबकुछ शेयर करें. याद रखें, अच्छा रिश्ता बातचीत से नहीं टूटता, बल्कि चुप्पी से दरार आती है.

जेनरेशन गैप को स्वीकारें, न कि छिपाएं

जब आपका पार्टनर आपसे उम्र में बहुत बड़ा है, तो आपकी सोच और अनुभव अलग होगा, ये बिल्कुल नॉर्मल है. ऐसे में आपको सिर्फ एक प्रेमी नहीं, एक साझेदार की तरह सोचने की जरूरत होती है. उनकी जरूरतों, विचारों और अपेक्षाओं को समझें और उनका साथ दें.

Also Read: How to identify fake friend : इन लोगों से भूलकर भी न करें दोस्ती, वरना जीवन भर रहेगा मलाल 

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel