24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ये संकेत बताते हैं कि लड़की है आपमें इंटरेस्टेड, लेकिन आप कर देते हैं नजरअंदाज

Relationship Tips: लड़की जब किसी लड़के में लेने लगे इंटरेस्ट, तो देती है कुछ खास संकेत. जानिए वो पावरफुल इशारे जिन्हें लड़के अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं.

Relationship Tips, Girls Green Flag: लड़के और लड़कियों में आकर्षण होना आम बात है. ऐसे में एक दूसरे पर इंट्रेस्ट लेना कॉमन है. लेकिन अगर कोई लड़की किसी लड़के में इंटरेस्ट लगे तो उसे समझना थोड़ा मुश्किल होता है. क्योंकि वह बिना कुछ बोले ही ऐसे बर्ताव कर आपका अटेंशन पाना चाहेगी. लेकिन अफसोस की बात ये है कि ज्यादातर लड़के उनके ग्रीन सिग्नल को नजरअंदाज कर देते हैं या उन्हें सामान्य व्यवहार समझकर छोड़ देते हैं. नतीजा धीरे धीरे लड़कियां अपना एफर्ट डालना बंद कर देती है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वह कौन कौन से पावरफुल सिग्नल्स हैं जिसे पहचानना आपके लिए जरूरी है.

आपकी तरफ बार-बार देखना

अगर कोई लड़की किसी लड़के पर इंटरेस्ट लेने लगती है तो जब उनकी नजर उस लड़के पर पड़ती है तो वह मुस्कुरा देती है. या फिर भारी भीड़ में भी आपको नोटिस करती है आप क्या कर रहे हैं. यह इशारा है कि वह आपको नोटिस कर रही है.

Also Read: प्यार को हमेशा रखें जवां, इन बातों से बनाएं रिश्ते को गहरा

बातचीत में दिलचस्पी दिखाना

जब कोई लड़की बातों को बस “सुने” नहीं, बल्कि “महसूस” करें तो यह भी संकेत है कि वह आपको नोटिस कर रही है. जैसे आपकी बातों पर खुलकर हंसना या किसी चीज को लेकर बार-बार सवाल पूछना. जहां पर जरूरत पड़े तो वहां पर जवाब दें. उन्हें जब भी लगे कि आपको मदद की जरूरत हो तो वह कहे कि कोई भी दिक्कत हो तो जरूर कहना. यह सारी चीजें आपको भले ही फ्रेंडली नेचर लगे लेकिन उनके पहले और वर्तमान के बिहेवियर को गौर करें तो समझ में आएगा कि वह आप पर इंटरेस्ट ले रही है.

आपकी मौजूदगी में खुद को बेहतर दिखाने की कोशिश

अगर कोई लड़की किसी लड़के पर इंटरेस्ट ले तो वह जब भी उसके आसपास होगी तो खुद को बेहतर दिखाने की कोशिश करेगी. जैसे बाल ठीक करना, कपड़े सेट करना, थोड़ा मेकअप टच-अप करना या मुस्कुराकर बात करना. ये सब सॉफ्ट सिग्नल हैं कि वो आपको पसंद करने लगी है.

मिलने के मौका खुद बनाना या ढूंढना

अगर वो बार-बार किसी न किसी बहाने आपसे टकरा जाती है, क्लास, ऑफिस या पार्टी में आपका साथ ढूंढती है तो ये इत्तेफाक नहीं, बल्की इरादा हो सकता है.

ऑनलाइन एक्टिविटी से भी मिलते हैं इशारे

अगर कोई लड़की आप पर इंटरेस्ट लेने लगी हो तो वह सोशल मीडिया पर भी आपको नोटिस करेगी. जैसे आपकी स्टोरी पर जल्दी लाइक या करना. या फिर आपके भेजे गए मैसेज को तुरंत पढ़कर जवाब देना. ये सभी डिजिटल संकेत हैं कि आपकी अहमियत बढ़ रही है.

आपकी बातों को याद रखना

अगर उसने आपकी कही किसी बात को हफ्तों बाद भी याद रखे तो यह भी एक सॉफ्ट सिग्नल है कि वह आपको पसंद करने लगी है. जैसे आपका फेवरेट कलर, पसंदीदा मूवी या खाना. ये संकेत है कि उसने आपकी बातों को सिर्फ सुना नहीं बल्कि आपके पसंद नपसंद का ख्याल रखती है.

किन वजहों को अक्सर कर बैठते हैं नजरअंदाज

सोचते हैं कि वो सबके साथ ऐसा ही व्यवहार करती है
ओवरथिंकिंग से बचने के चक्कर में सच्चाई मिस कर देते हैं
दोस्ती और इंटरेस्ट के बीच का फर्क समझ नहीं पाते हैं
खुद से कहते हैं: “शायद मैं ही ज्यादा सोच रहा हूं”

Also Read: Relationship Tips: शादी के लिए जा रहे लड़की देखने? ये कुछ सवाल तय करेंगे कैसा होगा आपका आने वाला जीवन

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel