22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या आपका पार्टनर अब बदल गया है? ये 3 बातें करेंगे खुलासा

Relationship Tips: रिश्ते को जिंदा और खुशनुमा बनाए रखने के लिए आपसी समझ, सम्मान और प्यार को बनाए रखना जरूरी होता है. अगर दोनों साथी थोड़ी-सी कोशिश करें और एक-दूसरे के नज़रिए को समझें, तो पुरानी मिठास फिर से लौट सकती है. रिश्ते में छोटी-छोटी जरूरतें बहुत मायने रखती हैं.

Relationship Tips: जब रिश्ता नया होता है, तो हर चीज खास लगती है, बातें घंटों चलती हैं और एक-दूसरे की परवाह हर पल महसूस होती है. लेकिन समय के साथ वही रिश्ता बदलने लगता है. बातचीत कम हो जाती है, छोटी-छोटी बातों पर तकरार बढ़ जाती है और नोकझोंक रोजमर्रा का हिस्सा बन जाती है. अगर इस बदलते व्यवहार को समय रहते नहीं समझा गया और सुधार की कोशिश नहीं की गई, तो रिश्ता धीरे-धीरे टूटने की कगार पर पहुंच सकता है. हालांकि, रिश्ते को जिंदा और खुशनुमा बनाए रखने के लिए आपसी समझ, सम्मान और प्यार को बनाए रखना जरूरी होता है. अगर दोनों साथी थोड़ी-सी कोशिश करें और एक-दूसरे के नज़रिए को समझें, तो पुरानी मिठास फिर से लौट सकती है. रिश्ते में छोटी-छोटी जरूरतें बहुत मायने रखती हैं. अगर इनका ख्याल न किया जाए, तो यह भविष्य में परेशानी का कारण बनती हैं. ऐसे में अगर आपका सामना पार्टनर से इन चीजों से हो रहा है, तो रिश्ते को लेकर सावधान हो जाइए, (Relatonship Red Flag) क्योंकि ये आदतें प्यार को नफरत में बदल देने का काम करती हैं.

नजरअंदाज करना

प्यार सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं होता, उसे महसूस कराना और समय देना भी उतना ही जरूरी है. अगर आपका साथी आपके साथ समय बिताने में रुचि नहीं दिखा रहा, कॉल्स और मैसेज को बार-बार अनदेखा कर रहा है, तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि रिश्ते की अहमियत उसकी नजरों में कम हो गई है. सच्चे प्यार में कोई बहाना नहीं चलता, चाहे इंसान कितना भी व्यस्त हो, वो अपने खास इंसान के लिए वक्त जरूर निकालता है. (Relationship Wrning Signs)

यह भी पढ़ें- प्यार या सिर्फ आपकी कोशिश? एकतरफा मोहब्बत के 4 बड़े इशारे

यह भी पढ़ें- Relationship Tips: टूटते रिश्ते को दोबारा जोड़ने का तरीका, अपने पार्टनर से फिर से जुड़ें दिल से

भरोसा कम होने लगे

हर रिश्ते की जड़ में सबसे जरूरी तत्व होता है भरोसा. जब रिश्ते में ईमानदारी और विश्वास कायम रहता है, तब ही वो मजबूत और टिकाऊ बनता है. लेकिन अगर आपके बीच लगातार शक, झूठ या धोखे जैसी बातें आने लगें, तो ये साफ संकेत है कि आपका साथी शायद आपको पूरी सच्चाई और अपनापन के साथ स्वीकार नहीं कर रहा है. एक सच्चे और स्वस्थ रिश्ते में यह जरूरत नहीं पड़ती कि आप बार-बार अपने प्यार को साबित करें. अगर बार-बार आपको खुद को सही ठहराना पड़े, तो ये रिश्ता बोझ बन सकता है.

अहमियत कम हो जाए

सच्चा प्यार सिर्फ साथ रहने का नाम नहीं, बल्कि एक-दूसरे की भावनाओं और सोच का आदर करने से भी जुड़ा होता है. अगर कोई आपसे वाकई प्यार करता है, तो वह न सिर्फ आपकी बातें सुनेगा, बल्कि उन्हें अहमियत भी देगा. लेकिन जब बार-बार आपको अपनी बात मनवाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़े, या आपका साथी आपकी भावनाओं को नजरअंदाज करने लगे, तो ये एक गंभीर संकेत हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Relationship Tips: आपकी ये आदतें कर देंगी अकेला, पास बैठना भी पसंद नहीं करेंगे लोग

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel