Relationship Tips: किसी भी रिलेशनशिप में गिफ्ट देना प्यार जताने का एक तरीका हो सकता है, लेकिन जब आपकी गर्लफ्रेंड बार-बार महंगे तोहफों की डिमांड करे, तो यह मानसिक, भावनात्मक और आर्थिक तनाव का कारण बन सकता है. अगर आप ऐसी स्थिति का सामना कर रहे हैं, तो इन टिप्स की मदद से समझदारी से इसे हैंडल कर सकते हैं.
भावनाओं के साथ रखें अपनी बात
सीधे तौर यह गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने से इनकार करना रिश्ते में खटास ला सकता है. इसलिए शांत मन से उन्हें बताएं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं, लेकिन आपकी आर्थिक स्थिति फिलहाल बार-बार महंगे गिफ्ट देने की इजाजत नहीं देती.
प्यार की असली परिभाषा समझाएं
अगर कोई गर्लफ्रेंड आपसे महंगं महंगे गिफ्ट्स की लगातार डिमांड कर रही है तो इसका मतलब ये है कि वह अभी तक प्यार का मतलब नहीं समझ पायी है. ऐसे में उन्हें प्यार की समझ दिलाना जरूरी होता है. उन्हें बताएं कि एक हेल्दी रिलेशनशिप विश्वास, साथ और समझ पर टिकता है. महंगे गिफ्ट्स सिर्फ एक प्रतीक हैं, लेकिन असली खुशी एक-दूसरे का साथ देने में है.
बजट फ्रेंडली सप्राइज दें
अगर आपको लगता है कि वो गिफ्ट्स को इम्पोर्टेंस देती हैं, तो कभी-कभी दिल छू लेने वाला गिफ्ट्स दें. जैसे हैंडमेड कार्ड, एक खूबसूरत फोटो फ्रेम, या कुक किया गया उनका फेवरेट खाना. इससे उन्हें लगेगा कि आप उनके लिए एफर्ट डालते हैं.
भविष्य की प्लानिंग पर फोकस करें
अपनी वित्तीय स्थिति के बारे में उनसे जरूर साझा करें. आप उन्हें यह बता सकते हैं कि उन दोनों के पास भविष्य को लेकर क्या प्लानिंग है. उन्हें बताएं कि दोनों के फ्यूचर के लिए ही वह पैसा सेव कर रहे हैं. इससे वह आपके विजन और कमिटमेंट को समझेंगी.
अगर फिर भी समझदारी ना आए?
अगर बार-बार समझाने के बावजूद भी उनकी मांगें लगातार बढ़ रही है तो समझ लें कि वह आपके प्यार को सिर्फ गिफ्ट्स से आंक रही हैं. ऐसे में आपको यह विचार करना होगा कि क्या आपका रिश्ता भविष्य में अच्छा से चलेगा. अगर जवाब न में मिले तो उस रिलेशनशिप को खत्म करना ही समझदारी है.
Also Read: Parenting Tips: बच्चों को हर दिन कहें ये 3 बातें, कॉन्फिडेंस लेवल ऐसा बढ़ेगा कि हिमालय को भी उठा लाए