24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Republic Day Best Shayari : गणतंत्र दिवस पर शायराना अंदाज में अपनों को भेजें बधाई संदेश

Republic Day Best Shayari : यहां देखें गणतंत्र दिवस की शायरी, हिंदी में रिपब्लिक डे शायरी और बधाई संदेश.

Republic Day Shayari : भारत के इतिहास में 26 जनवरी का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है. इसी दिन 75 वर्ष पूर्व हमारे देश का संविधान लागू हुआ था. आज हम इस ऐतिहासिक पल को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं. इस खास मौके पर अपनों को बधाई देने का सबसे अच्छा तरीका है शायराना अंदाज में गणतंत्र दिवस के संदेश भेजना. यहां देखें गणतंत्र दिवस की शायरी, हिंदी में रिपब्लिक डे शायरी और बधाई संदेश.

तिरंगा लहराए, देश की शान बढ़ाए,
आजादी की ज्योति जलाए, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
.

“नफरत बुरी है, न पालो इसे,
दिलों में खलिश है, निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका,
यह सबका वतन है, संभालो इसे
.

यह भी पढ़ें : Republic Day Latest Quotes : ये खास कोट्स के जरिए भेजें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

“कांटों में फूल खिलाएं,
इस धरती को स्वर्ग बनाएं,
आओ सबको गले लगाएं,
हम गणतंत्र का पर्व मनाएं”

ना सरकार मेरी है,
ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है,
मैं ‘हिन्दुस्तान’ का हूँ और ‘हिन्दुस्तान’ मेरा है
.

“दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाए हैं कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी, तो फिर इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर”

“कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है”

यह भी पढ़ें : Republic Day Recipe : ब्रेकफास्ट में बना सकते है ट्राई कलर सैंडविच, जानें आसान विधि

याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है
.

“लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर,
भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर”

“संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिंदू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहें हम सब ऐसे मिल-जुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले”

“गणतंत्र दिवस का यह दिन सबको मुबारक हो,
देश की शान तिरंगे का सम्मान हो,
हमेशा बढ़े आगे भारत का कद,
हम सबका भारत देश महान हो”

यह भी पढ़ें : Republic Day Celebration Ideas : यह 5 अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट करें गणतंत्र दिवस

इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel