Rosemary For Hair: आज के समय में बालों से जुड़ी समस्याएं आम हो गई है जैसे बालों का झड़ना, रूसी, कम उम्र में बाल सफेद होना और भी कई तरह की समस्याएं. इसके लिए अगर आप कोई प्राकृतिक और असरदार उपाय ढूंढ रहे हैं, तो रोजमेरी (Rosemary) एक बेहतरीन ऑप्शन है. रोजमेरी एक तरह की खुशबूदार पत्ती है, जिसमें विटामिन A, C, एंटीबैक्टीरियल गुण, एंटीऑक्सीडेंट्स और आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को जड़ों से मजबूत और स्कैल्प को स्वस्थ रखते हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बालों पर रोजमेरी का इस्तेमाल करने और फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं.
बालों पर रोजमेरी का इस्तेमाल कैसे करें? (How to use rosemary for hair)

रोजमेरी का तेल (Rosemary Oil For Hair)
इसके लिए आपको 3 चम्मच नारियल तेल में 4-5 बूंदें रोजमेरी ऑयल को मिलाएं. फिर इस तेल को हल्का गरम करके अपने बालों में लगाएं. इसे कम से कम 1-2 घंटे या रातभर रखें, फिर शैंपू से बालों को धो लें. इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार जरूर करें.
रोजमेरी वाटर (Rosemary Water For Hair)
इसके लिए सबसे पहले रोजमेरी की सूखी या ताजी पत्तियों को पानी में उबालें. फिर इसको ठंडा करके स्प्रे बोतल में भर लें. रोजाना इसे स्कैल्प और बालों पर छिड़कें. हफ्ते में इसका इस्तेमाल 2-3 बार जरूर करें.
बालों पर रोजमेरी लगाने के फायदे (Benefits Of Rosemary For Hair)

बालों की ग्रोथ
रोजमेरी का तेल स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है. जो बालों को जड़ों तक पोषण देता है. इससे बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती हैं और बाल मजबूत भी होते हैं.
बालों को मजबूत बनाना
रोजमेरी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बालों की जड़ों को मजबूती देते हैं. इससे बालों का झड़ना कम होता है.
डैंड्रफ कम करना
रोजमेरी के एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प को साफ और स्वस्थ बनाएं रखते हैं. इससे डैंड्रफ की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है.
बालों को सफेद होने से बचाना
रोजमेरी की ठंडी तासीर और खुशबू स्कैल्प को ठंडक देती है. इसके अलावा, ये बालों को जड़ों तक पोषण देकर समय से पहले सफेद होने बाल को कम करता है.
यह भी पढ़ें: Summer Hair Care: गर्मियों में बाल ऐसे चमकेंगे जैसे लगेगा कि पार्लर से आए हैं, ट्राई करें ये बेस्ट टिप्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.