24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sadhguru Health Tips: सद्गुरु ने बताया ठंडा पानी पीने से हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान

Sadhguru Health Tips: सद्गुरु के अनुसार बहुत ठंडा पानी पीना शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है. जानें किस तापमान का पानी पीना होता है सही.

Sadhguru Health Tips: अक्सर गर्मी में ठंडा पानी पीना राहत देता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि जरूरत से ज्यादा ठंडा पानी आपके शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है? अमेरिका समेत कई देशों में बर्फ से भरे पानी का सेवन आम है, लेकिन आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु (Sadhguru) का मानना है कि इंसान को अपने शरीर के तापमान के अनुकूल पानी पीना चाहिए, नहीं तो यह सेहत पर बुरा असर डाल सकता है.

Sadhguru on Drinking Water Temperature: सद्गुरु के अनुसार ठंडा पानी पीने के नुकसान और सही तापमान में पानी पीने के फायदे

Summer Water Intake Tips
Sadhguru on drinking water temperature

सद्गुरु बताते हैं कि इंसान के शरीर का सामान्य तापमान लगभग 36 डिग्री सेल्सियस होता है. ऐसे में शरीर को ऐसे पानी की आवश्यकता होती है जो इस तापमान से 4 डिग्री ऊपर या नीचे हो. यानी कि व्यक्ति को 32 डिग्री से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच का पानी पीना चाहिए. यह तापमान न तो बहुत ज्यादा ठंडा होता है और न ही गर्म, बल्कि शरीर के लिए संतुलित होता है.

Side effects of Drinking Cold Water: ठंडा पानी पीने से होने वाले नुकसान

Water
Sadhguru health tips: ठंडा पानी पीने से हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान
  1. पाचन शक्ति कमजोर होती है:
    बहुत ठंडा पानी पेट में जाकर आपकी पाचन शक्ति को धीमा कर देता है. इससे खाना ठीक से नहीं पचता और गैस, एसिडिटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
  2. रक्त संचार पर असर:
    जब आप बहुत ठंडा पानी पीते हैं, तो शरीर की रक्त नलिकाएं सिकुड़ने लगती हैं जिससे रक्त संचार प्रभावित होता है.
  3. गले की समस्याएं:
    अत्यधिक ठंडा पानी पीने से गले में खराश, सूजन और सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है.
  4. मेटाबॉलिज्म पर असर:
    शरीर का तापमान सामान्य से नीचे जाने पर मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है जिससे वजन बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाती है.
  5. हृदय पर दबाव:
    जब अचानक बहुत ठंडा पानी शरीर में पहुंचता है, तो हृदय को उस तापमान को संतुलित करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है, जिससे उस पर दबाव बढ़ सकता है.

Correct Water Temperature for Drinking: सही तापमान पर पानी पीने के फायदे

  • पाचन तंत्र मजबूत रहता है.
  • ऊर्जा स्तर बेहतर बना रहता है.
  • डिटॉक्सिफिकेशन में मदद मिलती है.
  • गले और छाती की सेहत बेहतर रहती है.
  • शरीर का तापमान संतुलित रहता है.

गर्मी में ठंडा पानी राहत जरूर देता है लेकिन इससे सेहत को दीर्घकालिक नुकसान हो सकते हैं. सद्गुरु की सलाह के अनुसार हमें ऐसा पानी पीना चाहिए जो शरीर के तापमान से ज्यादा अंतर में न हो. अगली बार जब आप ठंडा पानी पीने का सोचें तो यह जरूर याद रखें कि प्राकृतिक और संतुलित तापमान वाला पानी ही आपकी सेहत का असली साथी है.

Also Read: Sadhguru Tips for Better Sleep: बेहतर नींद के लिए अपनाएं ये आदत

Also Read: Sadhguru Health Tips for Women: महिलाओं के लिए Belly Fat है खतरनाक

Also Read: Vajrasana Benefits for Belly Fat: बेली फैट कम करना है तो खाना खाने के बाद करें वज्रासन

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Pratishtha Pawar
Pratishtha Pawar
Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel