24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saraswati Puja Mandap Decoration : बसंत पंचमी पर मंडप को दें ऐसा लुक,मां सरस्वती भी हो जाएंगी प्रसन्न

Saraswati Puja Mandap Decoration : बसंत पंचमी पर मां सरस्वती के मंडप को सजाने के लिए कुछ खूबसूरत और सरल आइडियाज जानें.

Saraswati Puja Mandap Decoration : वसंत पंचमी की शुभ बेला में जब विद्या की देवी सरस्वती मां के स्वागत की तैयारियां शुरू होती हैं तो हर कोई उनके मंडप को सुंदर और आकर्षक बनाने की कोशिश करता है. अगर आप भी सरस्वती पूजा के लिए डेकोरेशन के आइडियाज ढूंढ रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ खास और आकर्षक आइडियाज लेकर आए हैं जिससे आप पूजा के मंडप को बहुत ही सुंदर तरीके से सजा सकते हैं.

फूलों से बनायें खूबसूरत

फूल से सरस्वती पूजा के मंडप को सजाने के लिए आप विभिन्न रंगों के फूलों का उपयोग कर सकते हैं जैसे कि गुलाब, कमल, और मोगरा. आप इन फूलों से माला बना कर मां के चारों और सजा सकते हैं. फूलों की टूटी पंखुड़िओं को भी आप मंडप में बिछा सकते हैं.

पतंगों से सजाएं मंडप

सरस्वती पूजा के मंडप को सजाने के लिए पतंगें एक बेहतरीन विकल्प है. ये रंगीन और आकर्षक पतंगें मंडप को एक नए और सुंदर लुक देंगी.आप इन्हें अलग-अलग रंगों में चुन सकते हैं और मंडप के चारों ओर सजा सकते हैं.

Also Read : Basant Panchami Special Recipes : वसंत पंचमी पर मां सरस्वती को अर्पित करें स्वादिष्ट मालपुआ का प्रसाद

दीये और रंगीन लाइट

आप मंडप को सजाने के लिए दीये और मोमबत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपका वातावरण भी पवित्र और शुद्ध हो जाएगा.इसके साथ ही आप रंगीन लाइट का भी उसे कर सकते हैं. इससे मां का मंडप भव्य और सुन्दर दिखेगा.

Also Read : Basant Panchami Rangoli Design : वसंत पंचमी पर घर को सजाएं अलग और खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स से

रंगीन कपड़े और पर्दे का इस्तेमाल

आप रंगीन कपड़े और पर्दे से भी मंडप सजा सकते हैं. आप रंग बिरंगे कपड़े और पर्दे को पंडाल में अलग-अलग तरीकों से टांग सकते हैं. कपड़ों के ऊपर से आप लाइट भी लगा सकते हैं. इससे मां का मंडप बहुत ही सुंदर लगेगा.

इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel