23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sattu-Milk Drink: सत्तू में दूध मिलाकर पीने से क्या होगा? सच्चाई जान चौंक जाएंगे आप

Sattu-Milk Drink: चना का सत्तू अपने आप में एक सुपरफूड है. इसमें कई तरह के जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसके सेवन से हमारे शरीर को लंबे वक्त तक ऊर्जा मिलती है. साथ ही गर्मी के दिनों में हमें लू से भी बचाता है. अगर सत्तू का दूध के साथ सेवन करते हैं तो इसके जो परिणाम सामने आएंगे, वह जानकार आपको हैरानी होगी. पढ़ें पूरी खबर…

Sattu-Milk Drink: गर्मी सत्तू पीना काफी फायदेमंद माना जाता है. यह हमारे शरीर को ठंडा रखता है और लंबे समय तक हमें एनर्जेटिक बने रहने में मदद करता है. लेकिन, क्या हो जब हम सत्तू में दूध मिलाकर उसका सेवन करें? आपको जानकर हैरानी होगी कि सत्तू में दूध मिलाकर पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. सत्तू वैसे तो अपने आप में ही ताकत का खजाना है, लेकिन, जब उसमें दूध मिला दिया जाता है, तो उसकी ताकत और भी अधिक हो जाती है. खासकर गर्मियों में ये बहुत कारगर होता है, लेकिन ठंडी में भी इसका सेवन किया जा सकता है.

सत्तू में होते हैं ये गुण

सत्तू, भुने हुए चने का पिसा हुआ आटा होता है, जिसकी तासीर काफी ठंडी होती है. यह हमारे पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में मदद करता है. सत्तु में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, आयरन और कई जरूरी मिनरल्स होते हैं. जब आप इसे दूध के साथ मिलाकर पीते हैं, तो इसमें कैल्शियम और विटामिन D जैसे पोषक तत्व भी जुड़ जाते हैं. इससे हड्डियां मजबूत होती हैं और मांसपेशियों को ताकत मिलती है. साथ ही पेट देर तक भरा हुआ महसूस होता है. ऐसे में बार-बार भूख भी नहीं लगती और वजन कंट्रोल में रहता है.

दूध-सत्तू का मिश्रण एक देसी सुपरफूड

दूध-सत्तू का यह स्पेशल ड्रिंक पीने से शरीर की थकान दूर होती है. सत्तू की तासीर ठंडी होने की वजह से गर्मी के दिनों में यह लू से भी बचाता है. अगर किसी को कमजोरी महसूस होती है या खून की कमी है, तो ये ड्रिंक उसके लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होता है. इसमें अगर थोड़ा शहद या गुड़ डाल दिया जाए, तो स्वाद और भी बढ़ जाता है. कुल मिलाकर सत्तू और दूध का मिश्रण एक देसी सुपरफूड जैसा है, जो सस्ता, टेस्टी और हेल्दी है.

नोट- प्रभात खबर किसी भी तरह का कोई सलाह नहीं देता है. यह जानकारी इंटरनेट से ली गई है. किसी भी तरीके का कोई खाद्य पदार्ध के सेवन से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ALSO READ: Modern Bridal Nails Design: हाथों की सुंदरता में लगाएं चार चांद, ट्राय करें ये लेटेस्ट नेल आर्ट्स

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel