Sawan 2025 Hair Style: सावन का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने की खास बात होती है हरियाली. इस महीने में महिलाएं हरी साड़ियां, चूड़ियां और मेहंदी लगाकर अपना श्रृंगार करती हैं. सुंदर कपड़े और रंग बिरंगी चूड़ियों के साथ अगर आप बालों की स्टाइल पर ध्यान नहीं दे तो एक परफेक्ट लुक नहीं मिल पाता है. इसलिए जरूरी है कि बालों कि स्टाइलिंग सही हो जिससे एक अच्छा लुक आप आसानी से पा सकते हैं. तो आइए देखते हैं कुछ ऐसे ही हेयर स्टाइल आइडियाज जिसको इस्तेमाल कर आप एक परफेक्ट और एलिगेंट लुक पा सकते हैं.
क्लासिक जुड़ा गजरे के साथ

सावन के महीने में अगर आप साड़ी या एथनिक कपड़े पहन रही हैं तो आप जुड़ा बना सकती हैं. ये एक अच्छा, आसान और जल्दी से बनने वाला हेयर स्टाइल है. ये स्टाइल आपको एक क्लीन लुक देता है और बालों को मैनेज करने में आसानी होती है. आप इसके साथ गजरे को लगा कर लुक को कंप्लीट करें.
हाफ क्लच हेयर स्टाइल

आप अपने लुक को बनाने के लिए हाफ क्लच स्टाइल को बना सकते हैं. इसको बनाने के लिए आप बालों को दोनों साइड से हल्का ट्विस्ट करें और इसे क्लच कर लें. इसमें आप फूल को लगाएं. ये सिंपल स्टाइल आपको एक एलिगेंट लुक देने में सहायक है. ये वेस्टर्न कपड़ों के साथ भी अच्छा लगता है.
Sawan Mehndi Design: सावन में हाथों में सजाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, अपने लुक को बनाएं और भी खास
लो बन विथ रोज

आप सावन में बन हेयर स्टाइल को बना सकते हैं. स्लीक लो बन आपको एक फैशनेबल लुक देगा. आप इसके साथ रोज यानी गुलाब के फूल लगाकर अपने लुक को कंप्लीट करें.
सिंपल ब्रेड स्टाइल

सावन में आप सिंपल सी ब्रेड बना सकते हैं और इसे फूल से सजा सकते हैं. इसके साथ आप एलिगेंट ज्वेलरी के साथ एक शानदार लुक पाएं.
यह भी पढ़ें- Mehndi Design: सावन के महीने में हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं इन शानदार मेहंदी डिजाइन से