Sawan 2025 Saree Design: सावन का महीना गर्मी से राहत के साथ चारों तरफ हरियाली भी लेकर आता है. इस महीने का खास महत्व है और इस महीने लोग सोमवार का व्रत भी रखते हैं. सावन का महीना अब कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस महीने में महिलाएं अपने श्रृंगार में हरी चूड़ियां और साड़ियां जरूर पहनती हैं. अगर आउटफिट की बात की जाए तो साड़ी आपको फैशनेबल लुक देने में मददगार है. इस मौसम आप अलग कलर और प्रिंट की साड़ियों के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. अगर आप भी सावन में कुछ खास पहनने की सोच रहे हैं तो ये साड़ी आइडिया का आप यूज कर सकते हैं.
ग्रीन सिल्क साड़ी

सावन के महीने में ग्रीन रंग की साड़ी को अधिकतर महिलाएं पहनती हैं. आप सिल्क साड़ी को ट्राई कर सकते हैं. इस साड़ी को पहने और बालों को स्टाइल करें. ये आपको एक एलिगेंट लुक देगा.
यह भी पढ़ें- Mehndi Design: सावन के महीने में हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं इन शानदार मेहंदी डिजाइन से
रेड कलर की साड़ी

इस सीजन में अपने लुक को और सुंदर बनाने के लिए आप रेड कलर की साड़ी ट्राई कर सकते हैं. इसमें आप गजरा से अपने लुक को और भी सुंदर कर सकते हैं. आप इस लुक के साथ ब्यूटीफुल ज्वेलरी को भी पेयर करें.
हेवी वर्क साड़ी

त्योहार के टाइम पर आप हेवी वर्क साड़ी को जरूर ट्राई करें. ये आपके ओवरऑल लुक को बहुत ज्यादा बढ़ा देगी. आप इसके साथ बालों में लो बन स्टाइल करें. इसके साथ सुंदर इयररिंग्स को आप पेयर करें.
फ्लोरल साड़ी

सावन के महीने में आप फ्लोरल साड़ी को भी जरूर ट्राई करें. ऑर्गेंजा साड़ी से आप एक मॉडर्न लुक आसानी से पा सकती हैं.
प्रिंटेड साड़ी

अगर आप कुछ लाइट साड़ी पहनना चाहती हैं तो आप कॉटन की साड़ियों को ट्राई कर सकती हैं. प्रिंटेड साड़ी को आप किसी फॉर्मल ओकेजन में भी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें- Earrings For Sawan: सावन लुक को बनाएं खास, इन ग्रीन कलर इयररिंग्स से दिखें स्टाइलिश
यह भी पढ़ें- Saree Reuse Ideas: पुरानी साड़ियों का स्मार्ट इस्तेमाल, बनाएं कमाल की चीजें