22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sawan 2025 Saree Design: आपका लुक बनेगा सबका फेवरेट, सावन में ट्राई करें ये खूबसूरत साड़ियां 

Sawan 2025 Saree Design: सावन के महीने का खास महत्व है. इस महीने में महिलाएं हरी चूड़ियां और साड़ियां जरूर पहनती हैं. अगर आप भी इस सावन में कुछ खास पहनने की सोच रहे हैं तो ये साड़ी आइडिया का आप यूज कर सकते हैं.

Sawan 2025 Saree Design: सावन का महीना गर्मी से राहत के साथ चारों तरफ हरियाली भी लेकर आता है. इस महीने का खास महत्व है और इस महीने लोग सोमवार का व्रत भी रखते हैं. सावन का महीना अब कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस महीने में महिलाएं अपने श्रृंगार में हरी चूड़ियां और साड़ियां जरूर पहनती हैं. अगर आउटफिट की बात की जाए तो साड़ी आपको फैशनेबल लुक देने में मददगार है. इस मौसम आप अलग कलर और प्रिंट की साड़ियों के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. अगर आप भी सावन में कुछ खास पहनने की सोच रहे हैं तो ये साड़ी आइडिया का आप यूज कर सकते हैं. 

ग्रीन सिल्क साड़ी

Green Silk Saree 1
Sawan 2025 saree design: आपका लुक बनेगा सबका फेवरेट, सावन में ट्राई करें ये खूबसूरत साड़ियां  7

सावन के महीने में ग्रीन रंग की साड़ी को अधिकतर महिलाएं पहनती हैं. आप सिल्क साड़ी को ट्राई कर सकते हैं. इस साड़ी को पहने और बालों को स्टाइल करें. ये आपको एक एलिगेंट लुक देगा.

यह भी पढ़ें- Mehndi Design: सावन के महीने में हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं इन शानदार मेहंदी डिजाइन से

रेड कलर की साड़ी

Red Saree Looks
Sawan 2025 saree design: आपका लुक बनेगा सबका फेवरेट, सावन में ट्राई करें ये खूबसूरत साड़ियां  8

इस सीजन में अपने लुक को और सुंदर बनाने के लिए आप रेड कलर की साड़ी ट्राई कर सकते हैं. इसमें आप गजरा से अपने लुक को और भी सुंदर कर सकते हैं. आप इस लुक के साथ ब्यूटीफुल ज्वेलरी को भी पेयर करें. 

हेवी वर्क साड़ी 

Heavy Work Saree Look
Sawan 2025 saree design: आपका लुक बनेगा सबका फेवरेट, सावन में ट्राई करें ये खूबसूरत साड़ियां  9

त्योहार के टाइम पर आप हेवी वर्क साड़ी को जरूर ट्राई करें. ये आपके ओवरऑल लुक को बहुत ज्यादा बढ़ा देगी. आप इसके साथ बालों में लो बन स्टाइल करें. इसके साथ सुंदर इयररिंग्स को आप पेयर करें. 

फ्लोरल साड़ी 

Floral Design
Sawan 2025 saree design: आपका लुक बनेगा सबका फेवरेट, सावन में ट्राई करें ये खूबसूरत साड़ियां  10

सावन के महीने में आप फ्लोरल साड़ी को भी जरूर ट्राई करें. ऑर्गेंजा साड़ी से आप एक मॉडर्न लुक आसानी से पा सकती हैं. 

प्रिंटेड साड़ी

Printed Saree 2
Sawan 2025 saree design: आपका लुक बनेगा सबका फेवरेट, सावन में ट्राई करें ये खूबसूरत साड़ियां  11

अगर आप कुछ लाइट साड़ी पहनना चाहती हैं तो आप कॉटन की साड़ियों को ट्राई कर सकती हैं. प्रिंटेड साड़ी को आप किसी फॉर्मल ओकेजन में भी पहन सकती हैं.

यह भी पढ़ें- Earrings For Sawan: सावन लुक को बनाएं खास, इन ग्रीन कलर इयररिंग्स से दिखें स्टाइलिश

यह भी पढ़ें- Saree Reuse Ideas: पुरानी साड़ियों का स्मार्ट इस्तेमाल, बनाएं कमाल की चीजें 

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel